
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) के तहत अब हर साल 6,000 रुपए नहीं, बल्कि 9,000 रुपए मिल सकते हैं। जी हां, आने वाले दिनों में लाखों किसानों की सालाना सहायता राशि में 3,000 रुपए का इजाफा किया जा सकता है। यह घोषणा बिहार में NDA (जेडीयू-बीजेपी गठबंधन) की ओर से जारी संकल्प पत्र में किया गया है। अब सवाल है कि ये बढ़ोतरी कब से लागू होगी? किसे फायदा मिलेगा और क्या बाकी राज्यों में भी ऐसा होगा? आइए, जानते हैं पूरी डिटेल...
अब तक किसान पीएम किसान योजना के तहत साल में 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में पाते हैं। हर 4 महीने में 2,000 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जाती है। लेकिन अब बिहार सरकार ने कहा है कि किसानों को 'कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि योजना' के तहत 3,000 रुपए का अतिरिक्त टॉप-अप दिया जाएगा। यानी जो किसान पीएम किसान का लाभ ले रहे हैं, उन्हें अब सालाना 9,000 रुपए मिल सकते हैं। इसमें 6,000 रुपए केंद्र और 3,000 रुपए राज्य से मिलेंगे। इसका सीधा फायदा बिहार के करीब 73 लाख किसानों को मिलेगा।
अभी बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इसका वादा किया गया है। अगर विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होती है और उसकी सरकार बनती है तो यह योजना नए वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 से लागू हो सकती है। मतलब अगर सबकुछ तय समय पर रहा तो अगले साल से किसानों के खाते में 9,000 रुपए सालाना आने लगेंगे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'राज्य के किसान देश की रीढ़ हैं। उन्हें केंद्र की पीएम किसान योजना के साथ राज्य की सम्मान निधि से अतिरिक्त 3,000 रुपए सालाना मिलेंगे।' जानकारों का कहना है कि अगर बिहार में यह मॉडल सफल रहा तो बाकी राज्य भई इसी तरह किसानों की सहायता राशि बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: कब मिलेगा ₹2000 का SMS Alert? 21वीं किस्त पर बड़ी अपडेट जानिए
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Alert: 21वीं किस्त से बाहर हो सकते हैं 5 तरह के किसान, कहीं आप तो नहीं?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News