1 नवंबर से बदल रहें पैसों से जुड़े 6 बड़े नियम, जान लें वरना जेब पर पड़ेगा असर!

Published : Oct 31, 2025, 01:02 PM IST
rule changes from 1 november 2025

सार

1 November Financial Rule Changes: 1 नवंबर 2025 से कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा। बैंक से लेकर पेंशन तक इन 6 नए नियमों को समय रहते जान लें, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है। 

New Money Rules: कल से नया महीना नवंबर शुरू हो रहा है। इस महीने के साथ कई ऐसे बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब और सेविंग दोनों पर असर डालेंगे। बैंक, पेंशन, कार्ड चार्ज से लेकर जीएसटी तक, 1 नवंबर से कई नए नियम लागू हो रहे हैं। अगर आप इन्हें नहीं जानते, तो हो सकता है कि अगला महीना आपके खर्च बढ़ा दे। आइए जानते हैं, नवंबर 2025 से क्या-क्या बदलने वाला है और कैसे आप इन बदलावों से फायदा उठा सकते हैं...

बैंक नॉमिनेशन प्रॉसेस में बड़ा बदलाव

वित्त मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक, 1 नवंबर 2025 से बैंक अकाउंट में अब 4 लोगों तक को नॉमिनी (Bank Nomination Process) किया जा सकेगा। आप चाहें तो हर नॉमिनी के हिस्से का प्रतिशत भी तय कर सकते हैं। साथ ही,अब सक्सेसिव नॉमिनी (Successive Nominee) का ऑप्शन भी मिलेगा यानी अगर पहला नॉमिनी नहीं रहा तो अगला नॉमिनी अपने आप एक्टिव हो जाएगा। बैंक अब हर ग्राहक को नॉमिनेशन का विकल्प बताएंगे, लेकिन अगर कोई नॉमिनी नहीं जोड़ना चाहता तो अकाउंट फिर भी खुल जाएगा।

SBI कार्ड होल्डर्स के लिए नया चार्ज

SBI कार्ड ने भी नए नियम जारी किए हैं जो 1 नवंबर से लागू होंगे। अब अगर आप शैक्षणिक पेमेंट (Education Fees) जैसे ट्रांजैक्शन MobiKwik या CRED जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से करते हैं, तो 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। इसके अलावा 1,000 रुपए से ज्यादा वॉलेट लोड करने पर भी 1% चार्ज देना होगा।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लॉकर चार्ज घटेंगे

अगर आपके पास PNB में लॉकर है, तो आपके लिए खुशखबरी है। बैंक ने लॉकर रेंट घटाने का फैसला किया है, जो लॉकर के साइज और कैटेगरी के हिसाब से तय होंगे। नई दरें नवंबर में बैंक की वेबसाइट पर जारी होंगी और नोटिफिकेशन के 30 दिन बाद लागू होंगी।

आधार कार्ड से जुड़ा नया अपडेट

UIDAI ने आधार अपडेट से जुड़े नियमों में राहत दी है। बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update) अब एक साल तक फ्री रहेंगे। वयस्कों के लिए नाम, जन्मतिथि, पता या मोबाइल नंबर बदलने का चार्ज 75 रुपए और बायोमेट्रिक बदलाव (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) की फीस 125 रुपए होगी। अब आप बिना किसी डॉक्यूमेंट अपलोड किए ऑनलाइन अपडेट भी कर सकेंगे।

पेंशनर्स के लिए जरूरी अलर्ट

अगर आप सरकारी पेंशनर हैं, तो नवंबर के अंत तक आपको अपनी लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) बैंक में जमा करनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया, तो आपकी पेंशन रुक सकती है या देर से मिल सकती है। वहीं, जो लोग NPS से UPS (Unified Pension Scheme) में शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें भी नवंबर अंत तक आवेदन करना होगा।

GST के नए स्लैब लागू होंगे

वित्त मंत्रालय के मुताबिक 1 नवंबर से GST सिस्टम में बड़ा बदलाव लागू होगा। 12% और 28% स्लैब खत्म किए जा रहे हैं। अब सिर्फ दो मुख्य स्लैब होंगे और लक्जरी और सिन गुड्स के लिए 40% का स्पेशल स्लैब लागू किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Bank Holidays Alert: नवंबर में छुट्टियों की बौछार, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

इसे भी पढ़ें- 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार कार्ड के नियम! अब घर बैठे अपडेट करें नाम, पता, मोबाइल नंबर

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें