PM Kisan: 21वीं किस्त से पहले कर लें बेसिक तैयारी, वरना फंस जाएगी पेमेंट!

Published : Oct 31, 2025, 10:14 AM IST
pm kisan 21st installment

सार

PM Kisan 21vi Kist Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त नवंबर में जारी होने की उम्मीद है। किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते अपनी बेसिक तैयारियां पूरी कर लें, वरना उनकी 2,000 रुपए की पेमेंट अटक सकती है।

PM Kisan 21st Installment: अक्टूबर का आज आखिरी दिन है और अब किसानों की निगाहें नवंबर पर है, जब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त आने की उम्मीद है। यानी कल से शुरू हो रहे नए महीने में किसानों के खाते में 2,000 रुपए आ सकती है। लेकिन अगर आपने अभी तक कुछ बेसिक तैयारी नहीं की, तो आपकी पेमेंट रुक या फंस सकती है। जानिए क्या करें...

पीएम किसान 21वीं किस्त कब आ सकती है?

सरकार की ओर से अभी तक ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड्स देखें तो यह किस्त नवंबर में आई है। इस बार भी उम्मीद है कि बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद 21वीं किस्त कभी भी ट्रांसफर हो सकती है। ज्यादातर राज्यों में बैंक और कृषि विभागों ने पहले से ही किसानों का डेटा वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है।

किन गलतियों से फंस सकती है पीएम किसान की पेमेंट?

e-KYC पूरी करें

अगर आप चाहते हैं कि 2000 की रकम सीधे आपके खाते में आए, तो 5 बेसिक पॉइंट्स को तुरंत चेक कर लें। इनमें सबसे पहली e-KYC है। कई किसानों की किस्त सिर्फ इसलिए रुक जाती है क्योंकि उनकी e-KYC अधूरी होती है। ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी ऑप्शन से तुरंत वैरिफिकेशन करें।

आधार-बैंक लिंकिंग

आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो पैसा ट्रांसफर नहीं होगा। बिना देर किए नजदीकी बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर यह अपडेट कराएं।

नाम और बैंक डिटेल मैच करें

पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज नाम और बैंक रिकॉर्ड में अगर जरा भी अंतर है, तो किस्त अटक सकती है। अगर इसकी जरूरत हो तो पोर्टल पर 'Edit Farmer Details' में जाकर सुधार करवाएं।

भूमि रिकॉर्ड सही करें

राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में अगर आपके नाम की जमीन गलत दर्ज है, तो आप अगली किस्त से अपात्र माने जा सकते हैं। अपने जिले के कृषि अधिकारी से मिलकर इसे तुरंत अपडेट कराएं।

बैंक अकाउंट एक्टिव रखें

कई किसान पुराने या बंद अकाउंट डाल देते हैं। नया या एक्टिव बैंक अकाउंट डालना जरूरी है ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा सही समय पर मिले।

पीएम किसान 21वीं किस्त की पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

  • अगर आपने सारी तैयारी कर ली है, तो अब बारी है स्टेटस देखने की। सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें।
  • 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • OTP डालकर सबमिट करें।
  • अब आपको पता चल जाएगा कि आपकी 21वीं किस्त प्रोसेस में है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: कब मिलेगा ₹2000 का SMS Alert? 21वीं किस्त पर बड़ी अपडेट जानिए

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Alert: 21वीं किस्त से बाहर हो सकते हैं 5 तरह के किसान, कहीं आप तो नहीं?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार