
Bharat Electronics Ltd Stock: पब्लिक सेक्टर की डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 732 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है। इनमें स्वदेशी सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR), टैंक सब-सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स, मिसाइल कंपोनेंट्स, साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस और स्पेयर्स जैसी सर्विसेस से जुड़े काम शामिल हैं। इससे पहले कंपनी को 22 अक्टूबर को कोचीन शिपयार्ड से ₹633 करोड़ का ऑर्डर मिला था। ये ऑर्डर वेपन सिस्टम, फायर कंट्रोल मैकेनिज्म, सेंसर और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट की सप्लाई से रिलेटेड था।
BEL के मुताबिक, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) देश के पहले पूरी तरह स्वदेशी रेडियो हैं, जिन्हें DRDO के साथ मिलकर डिजाइन और विकसित किया गया है। ये मॉर्डन SDR मौजूदा और पुराने कम्युनिकेशन सिस्टम के साथ इंटरऑपरेबल हैं। इससे इंडियन आर्मी को सेफ और रियल-टाइम डेटा शेयरिंग में हेल्प मिलेगी। SDR मिलिट्री के लिए नेटवर्क-बेस्ड युद्ध की तैयारी में मजबूती लाएगा।
30 अक्टूबर यानी गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 592 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 176 अंक लुढ़क कर बंद हुए। बावजूद इसके बीईएल के शेयर में तेजी देखने को मिली। बीएसई में इसका स्टॉक 0.66% तेजी के साथ 409.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
बीईएल को मिले ऑर्डर के बाद ये स्टॉक निवेशकों के निशाने पर है। यही वजह है कि गुरुवार की गिरावट के बाद शुक्रवार को इसमें अच्छी-खासी बॉइंग देखने को मिल सकती है। पिछले 6 महीने में स्टॉक 30% से ज्यादा उछला है। वहीं 1 साल के दौरान इसमें करीब 42% की तेजी देखने को मिली है। 30 अक्टूबर, 2025 को इसका मार्केट कैप 2,99,664 करोड़ रुपए था।
बीईएल जल्द ही वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करने वाली है। माना जा रहा है कि 31 अक्टूबर को ही BEL दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर सकती है। कंपनी भारत की तीनों सेनाओं के लिए मॉर्डन इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स बनाती है। इनमें कम्युनिकेशन सिस्टम, रडार, सोनार सिस्टम और मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा ये साइबर सिक्योरिटी और सैटेलाइट कम्युनिकेशंस से जुड़े समाधान भी प्रोवाइड कराती है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News