PM Kisan 21st Installment SMS Alert: पीएम किसान 21वीं किस्त जल्द आने की संभावना है। किसानों के मोबाइल पर 2,000 रुपए का मैसेज अलर्ट अगले महीने किसी भी वक्त आ सकता है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

PM Kisan SMS Alert: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार लाखों किसानों को है। हर किसान यही पूछ रहा है कि 'इस बार पैसा कब आएगा? मोबाइल पर ₹2000 का मैसेज अलर्ट कब आएगा? इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है, हर किस्त 2,000 रुपए की होती है और सीधे किसानों के बैंक खाते में जाती है। अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है और अब सभी किसानों की निगाहें 21वीं किस्त पर टिकी हैं।

पीएम किसान 21वीं किस्त कब आ सकती है?

सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हालिया अपडेट और पिछले रिकॉर्ड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नवंबर 2025 में यह किस्त जारी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार 10 नवंबर से 20 नवंबर के बीच किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपए की किस्त पहुंच सकती है।

PM किसान का SMS अलर्ट कब और कैसे आता है?

हर बार जब नई किस्त जारी की जाती है, तो किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है। यह SMS सीधे सरकार की तरफ से आता है और उसी दिन भेजा जाता है जिस दिन किस्त किसानों के खाते में पहुंचती है। कई बार नेटवर्क या बैंक सर्वर की वजह से यह मैसेज कुछ घंटे की देरी से भी आता है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है या बैंक खाते में पुराना नंबर दर्ज है, तो आपको यह SMS नहीं मिलेगा। फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पैसा सीधे खाते में आ सकता है। ऐसे में बैंक पासबुक या मिनी स्टेटमेंट से चेक करें कि राशि क्रेडिट हुई है या नहीं।

पीएम किसान किस्त का SMS मिलने से पहले क्या करें?

21वीं किस्त आने से पहले कुछ जरूरी काम हैं, जिन्हें किसानों को हर हाल में पूरा करना चाहिए। सबसे पहले यह चेक करें कि आपकी e-KYC पूरी हो चुकी हो, क्योंकि बिना इसके पैसा अटक सकता है। इसके अलावा यह भी जांच लें कि आपका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक है या नहीं। NPCI लिंकिंग न होने पर पेमेंट रुक सकता है। आपको अपने नाम और डिटेल्स भी चेक करने चाहिए, क्योंकि कई बार छोटी गलती, जैसे नाम की स्पेलिंग या गलत आधार नंबर, पेमेंट को रोक देती है। अगर कोई गलती दिखती है तो उसे तुरंत करेक्ट करवाएं।

पीएम किसान का SMS नहीं आया? ऐसे करें चेक और शिकायत

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें।
  • स्टेटस में देखें 'Payment Under Process' या 'Credited to Account' लिखा है या नहीं।
  • हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर मदद पा सकते हैं।
  • ईमेल pmkisan-ict@gov.in से भी हेल्प ले सकते हैं।

पीएम किसान को लेकर तुरंत क्या करें?

  • अगर बैंक अकाउंट बदला है, तो तुरंत अपडेट करवाएं।
  • आधार OTP वेरिफिकेशन जरूर करें।
  • CSC सेंटर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • नवंबर के पहले हफ्ते से किस्त पर नजर रखें।

इसे भी पढ़ें-PM Kisan Alert: 21वीं किस्त से बाहर हो सकते हैं 5 तरह के किसान, कहीं आप तो नहीं?

इसे भी पढ़ें- पीएम किसान 21वीं किस्त की डेट तय? जानिए आपके खाते में कब आ रहें ₹2000