
Lenskart IPO Apply or Not: भारत की जानी-मानी आंखों के चश्मे बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड (Lenskart Solutions Ltd) का मोस्ट अवेटेड आईपीओ आज यानी 31 अक्टूबर 2025 को खुल चुका है। यह इश्यू 4 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा। टेक-फोकस्ड इस आईवियर ब्रांड ने 382 रुपए से 402 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का टारगेट इस पब्लिक इश्यू से करीब 7,278.02 करोड़ रुपए जुटाने का है। इसमें फ्रेश शेयर और OFS (Offer for Sale) दोनों शामिल हैं।
IPO खुलने की तारीख- 31 अक्टूबर 2025
IPO बंद होने की तारीख- 4 नवंबर 2025
प्राइस बैंड- 382 से 402 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज- 37 शेयर प्रति लॉट
कुल इश्यू साइज- 7,278.02 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू साइज- 2,150 करोड़ रुपए
OFS- 5,128.02 करोड़ रुपए
अलॉटमेंट डेट- 6 नवंबर 2025 (संभावित)
लिस्टिंग डेट- 10 नवंबर 2025 (संभावित)
स्टॉक एक्सचेंज- BSE, NSE
रजिस्ट्रार- MUFG Intime India Pvt. Ltd.
IPO खुलने से पहले ही लेंसकार्ट के शेयर ग्रे मार्केट (GMP) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेंसकार्ट आईपीओ जीएमपी आज 48 रुपए है यानी कि निवेशकों को करीब 12% लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है। यह दिखाता है कि मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल पॉजिटिव है और निवेशक कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर उत्साहित हैं।
कुल सब्सक्रिप्शन- 0.09 गुना
रिटेल निवेशक हिस्सा- 0.36 गुना भरा
NII- 0.08 गुना सब्सक्राइब
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कंपनी करीब 70,000 करोड़ रुपए का वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है। हालांकि, यह वैल्यूएशन भविष्य की संभावनाओं पर आधारित माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी की मार्जिन अभी भी हल्की हैं। कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत हैं, लेकिन मार्केटिंग और कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट ज्यादा है। इसके साथ ही ऑफलाइन एक्सपेंशन और लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश जारी है। यानी कि कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल तो बहुत बड़ा है, लेकिन लॉन्ग-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी अभी चुनौती बनी हुई है।
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार, 'कंपनी ने FY25 में 6,652.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से काफी ज्यादा है। FY24 के नेट लॉस को पीछे छोड़ते हुए कंपनी ने 295.6 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है। EBITDA भी बढ़कर 971.1 करोड़ रुपए हो गया है और मार्जिन 14.7% तक पहुंच गया है।' इन आंकड़ों से साफ है कि लेंसकार्ट ने FY25 में फाइनेंशियल टर्नअराउंड दिखाया है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यह किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट एडवाइज या सिफारिश नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- ₹1 लाख से ₹1.50 करोड़! 9 रुपए के शेयर ने 5 साल में गर्दा उड़ा दिया
इसे भी पढ़ें- सोने में गिरावट आपके लिए जैकपॉट? ब्रोकरेज ने कहा- इन 3 स्टॉक्स पर लगाएं दांव