Chhath Puja पर ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, पटना से मुंबई का हवाई किराया 30 हजार

छठ पूजा के मौके पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। हालांकि, यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ट्रेनों में कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं है। वहीं, भारी भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस ने हवाई किराए में इजाफा कर दिया है। 

Air Fare on Chhath puja: छठ पर्व के मौके पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की काफी भीड़ है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन इतनी भीड़ है कि ट्रेनों में कहीं पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में जो लोग हवाई सफर करना चाहते हैं, उनके लिए बता दें कि फ्लाइट का किराया प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गया है।

मुंबई से पटना के हवाई किराए में जा सकते हैं दिल्ली से दुबई

Latest Videos

बता दें कि छठ पर्व पर ट्रेनों के साथ ही हवाई सफर के लिए भी इतनी मारामारी है कि एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है। मुंबई से पटना के लिए हवाई किराया 30 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गया है। वहीं, दिल्ली से पटना का किराया भी 25 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है।

दिल्ली से पटना का हवाई किराया

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली से पटना के लिए 17 नवंबर का किराया 22513, जबकि 18 नवंबर का 18554 रुपए है। वहीं विस्तारा में 19237 और 24487 रुपए है। इंडिगो एयरलाइंस में 19603 और 14878 रुपए है। वहीं स्पाइसजेट में 11573 और 11753 रुपए है।

पटना से मुंबई का हवाई किराया

इसी तरह पटना से मुंबई के लिए 22 नवंबर को एयर इंडिया का किराया 24000, जबकि 24 नवंबर को 30108 रुपए है। इंडियो एयरलाइंस में 17120 और 12605 रुपए है। वहीं, स्पाइसजेट जैसी बजट एयरलाइन में 14242 और 13088 रुपए है।

कब से कब तक मनाया जाएगा छठ पर्व?

बता दें कि छठ पर्व इस बार शुक्रवार 17 नवंबर से रविवार 20 नवंबर के बीच मनाया जाएगा। 17 तारीख को नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य के साथ 20 नवंबर को समापन होगा। छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार है। इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है।

ये भी देखें : 

छठ पूजा पर बिहार जानेवालों के लिए खुशखबरी, जानें दिल्ली से दरभंगा-राजगीर के लिए कब मिलेगी स्पेशल ट्रेन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025