इस Bank में कहीं आपका अकाउंट तो नहीं, जानें RBI ने क्यों लिया बड़ा एक्शन

बजाज फाइनेंस पर कार्रवाई के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब एक्सिस बैंक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। RBI ने निर्देशों का पालन न करने पर Axis बैंक पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। 

Ganesh Mishra | Published : Nov 16, 2023 4:06 PM IST / Updated: Nov 16 2023, 09:38 PM IST

RBI Penalty on Axis Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर बड़ा एक्शन लेते हुए भारी जुर्माना लगाया है। गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सिस बैंक पर भारी जुर्माना लगाने की वजह भी बताई है। RBI द्वारा जारी रिलीज में बताया गया है कि एक्सिस बैंक पर 90 लाख रुपए की भारी-भरकम पेनल्टी लगाई गई है।

Axis Bank पर 90 लाख से ज्यादा का जुर्माना 
रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी रिलीज में बताया गया है कि Axis Bank पर जुर्माने की कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि बैंक ने RBI द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया है। इसके चलते एक्सिस बैंक पर 90.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने बताया है कि केवाईसी (Know Your Customer) से संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने के चलते बैंक के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

इस वजह से Axis Bank पर लगा जुर्माना

रिजर्व बैंक ने बताया है कि एक अकाउंट से संबंधित जांच शुरू की गई थी, जिसमें पाया गया कि एक्सिस बैंक (Axis Bank) कुछ मामलों में ग्राहकों की पहचान (KYC) और उनके एड्रेस से जुड़े रिकॉर्ड इकट्ठा करने में लापरवाही बरत रहा है। इसके साथ ही बैंक ने अपने यहां से लोन लेने वाले ग्राहकों के साथ रिकवरी एजेंटों के गलत व्यवहार पर भी कोई एक्शन नहीं लिया। जांच पूरी होने के बाद एक्सिस बैंक को RBI की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था, जिसका जवाब आने के बाद रिजर्व बैंक ने इन कमियों को सही पाया और जुर्माना लगा दिया।

Bajaj Finance के खिलाफ भी RBI का बड़ा एक्शन
इससे पहले रिजर्व बैंक ने बुधवार को बजाज फाइनेंस के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया था। आरबीआई ने बजाज फाइनेंस को उसके दो लोन प्रोडक्ट eCom और इंस्टा EMI कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और डिस्ट्रीब्यूशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। रिजर्व बैंक ने कहा कि हमने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 L (1-B) के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड को लोन बांटने पर रोक लगाई है। रिजर्व बैंक ने साफ कहा कि बजाज फाइनेंस ने डिजिटल लोन देने के लिए जरूरी प्रावधानों का पालन नहीं किया, जिसके चलते उस पर ये कार्रवाई की गई है। अगर NBFC इन कमियों को दूर करने और हमारी संतुष्टि पर खरा उतरता है तो हम इन प्रतिबंधों की दोबारा समीक्षा करेंगे।

ये भी देखें : 

रिजर्व बैंक ने इस फाइनेंस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, इन दो स्कीमों के तहत लोन बांटने पर लगाई रोक

Read more Articles on
Share this article
click me!