महान फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम हाल ही में अंबानी परिवार के मेहमान बने। बेकहम ने एंटीलिया में अंबानी फैमिली के साथ न सिर्फ लंच किया बल्कि उन्हें एक खास तोहफा भी मिला।
David Beckham at Ambani house : दुनिया के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर डेविड बैकहम (David Beckham)भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिखे थे। मैच के अगले दिन डेविड बैकहम मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचे। दरअसल, वो अंबानी फैमिली के खास मेहमान बने और उनके साथ लंच किया। डेविड बैकहम के साथ अंबानी फैमिली की ग्रुप फोटो भी सामने आई है।
बेकहम को मिला ये खास तोहफा
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के अगले दिन 16 नवंबर को नीता-मुकेश अंबानी ने डेविड बेकहम को अपने घर 'एंटीलिया' में इन्वाइट किया। लंच के बाद डेविड बैकहम ने अंबानी फैमिली के साथ फोटो खिंचवाई। इस फोटो में बैकहम के हाथ में एक टी-शर्ट भी दिख रही है। बता दें कि ये अंबानी की IPL टीम 'मुंबई इंडियंस' की जर्सी है। डेविड बेकहम 'यूनिसेफ' के गुडविल एम्बेसडर हैं और वो इस वक्त भारत के दौरे पर आए हैं।
कैजुअल लुक में दिखी अंबानी फैमिली
डेविड बैकहम के साथ ग्रुप फोटो में अंबानी की बहुएं श्लोका और राधिका मर्चेंट जहां कैजुअल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं नीता अंबानी व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। इसके अलावा मुकेश अंबानी ब्लैक पैंट पैंट के साथ एक व्हाइट शर्ट में नजर आए। आकाश और ईशा अंबानी भी कैजुअल लुक में दिखे।
कौन हैं डेविड बैकहम?
डेविड बैकहम ने महज 17 साल की उम्र में अपने प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शुरुआत की। शुरुआत में 9 सीजन तक वे मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले। इस दौरान टीम ने 6 बार प्रीमियर लीग का खिताब, दो बार एफए कप और एक बार UEFA चैम्पियंस लीग जीती। 2003 में बैकहम को स्पेनिश क्लब मैड्रिड रियल में ट्रेड किया गया। बैकहम 2000 में इंग्लैंड की नेशनल फुटबॉल टीम के कैप्टन बने और 2006 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 2013 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया। बेकहम की फैमिली में उनकी पत्नी विक्टोरिया के अलावा बेटे ब्रुकलिन, रोमियो, क्रूज और बेटी हार्पर हैं।
ये भी देखें :
अंबानी फैमिली ने दिवाली पर मेहमानों को दिए खास तोहफे, जानें क्या-क्या?