पापा मुकेश अंबानी की कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगी Isha Ambani, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरी

मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी को अब एक नई जिम्मेदारी मिल गई है। दरअसल, RBI ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में डायरेक्टर के पद के लिए ईशा अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Jio Financial Services में डायरेक्टर के पद पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। ईशा अंबानी के अलावा RBI ने डायरेक्टर के लिए अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया के नाम पर भी मंजूरी दी है।

अगले 6 महीने के भीतर लागू करना होगा प्रस्ताव

Latest Videos

रिजर्व बैंक द्वारा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को इस मंजूरी के संबंध में भेजे गए एक पत्र के मुताबिक, कंपनी को अगले 6 महीने के अंदर इस प्रस्ताव को लागू करना होगा, वरना उसे फिर से आवेदन करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, कंपनी को नए आवेदन के साथ ही ये भी बताना होगा कि उसने प्रस्ताव पर अमल क्यों नहीं किया। बता दें कि मुकेश अंबानी के अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसी साल डि-मर्जर प्रोसेस के जरिए अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग किया है। इसके बाद ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी सामने आई।

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA कर चुकीं Isha Ambani

बता दें कि ईशा अंबानी फिलहाल रिलायंस रिटेल का कारोबार संभाल रही हैं। बात अगर ईशा अंबानी की एजुकेशन की करें तो उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद ईशा अंबानी ने Yale University से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में डिग्री ली। बाद में उन्होंने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA भी किया है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में दिखी तेजी

ईशा अंबानी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में डायरेक्टर पद की मंजूरी की खबर का असर इसके शेयर पर भी दिखा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 1.23% तेजी के साथ 227 रुपए पर क्लोज हुआ। बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर अगस्त, 2023 में ही शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1.44 लाख करोड़
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मार्केट कैप की बात करें तो ये फिलहाल 1,44,219 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 278 रुपये और 52 वीक लो लेवल 204.65 रुपये है। बता दें कि ईशा अंबानी और उनके भाई आकाश अंबानी को कुछ दिनों पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है। वहीं, नीता अंबानी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी देखें : 

जानें, एंटीलिया को छोड़ भारत के 10 सबसे महंगे घर, कौन हैं इनके मालिक?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute