Chhath Puja पर बिहार जाने वालों के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें, जानें किन शहरों से कब मिलेंगी?

छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की काफी भीड़ है। इसे देखते हुए रेलवे ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। आइए जानते हैं बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों का रूट और पूरा शेड्यूल।  

Chhath Puja Special Trains for Bihar: छठ पूजा के मौके पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलग-अलग शहरों से स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। बिहार जाने वालों के लिए जयपुर, अमृतसर और बेंगलुरू से 16 नवंबर को स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। जानते हैं इन ट्रेन का रूट और पूरा शेड्यूल।

09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल

Latest Videos

गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16 नवंबर को जयपुर से 09.15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20 नवंबर को जोगबनी से रात 8 बजे चलकर 22 नवंबर को 3.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 2, स्लीपर के 6 और जनरल के 8 कोच होंगे। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में आगरा फोर्ट-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते चलेगी।

04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर स्पेशल

गाड़ी नंबर 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16 नवंबर को अमृतसर से 8.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर में 1.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17 नवंबर को दरभंगा से शाम 5 बजे चलकर 19 नवंबर को 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी के 20 कोच हैं। दोनों दिशाओं में ये ट्रेन लुधियाना-मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर- नरकटियागंज और सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल

गाड़ी नंबर 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16 नवंबर यानी गुरुवार को यशवंतपुर से 7.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन शनिवार को 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22 नवंबर बुधवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.30 बजे चलकर शुक्रवार को शाम 7 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी का 1, थर्ड एसी के 3, स्लीपर के 12 और जनरल के 4 कोच होंगे। ये गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट-बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

ये भी देखें : 

छठ पूजा पर बिहार जानेवालों के लिए खुशखबरी, जानें दिल्ली से दरभंगा-राजगीर के लिए कब मिलेगी स्पेशल ट्रेन

छठ पर जाना है घर और नहीं मिल रही सीट, इस ट्रिक से पाएं कन्फर्म टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025