विराट कोहली की तरह बच्चे का फ्यूचर बनाए ब्राइट, जानें कैसे बनाएं फाइनेंशियल प्लानिंग

Published : Nov 16, 2023, 11:47 AM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 05:34 PM IST
Virat Kohli

सार

बच्चे का स्पोर्ट्स में करियर बनाने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग भी सही तरह बनाना चाहिए। इसके लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होता है। लंबे समय तक बच्चे को फाइनेंशियली सपोर्ट भी करना पड़ता है।

बिजनेस डेस्क : क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट कोहली का परफॉर्मेंस कमाल का है। उनके नाम कई सारे नए रिकॉर्ड्स इस टूर्नामेंट में बने हैं। विराट कोहली के गेम ने बड़ी संख्या में लोगों को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए इंस्पायर किया है। अगर आप भी अपने बच्चे का करियर स्पोर्ट्स में बनाना चाहते हैं तो सिर्फ मेहनत ही नहीं हर तरह की प्लानिंग करनी होगी। इसमें फाइनेंशियल प्लानिंग भी शामिल है। चलिए जानते हैं विराट कोहली जैसा बच्चे का फ्यूचर ब्राइट करने के लिए क्या करना होगा...

लॉन्ग टर्म गोल्स पर रखें फोकस

स्पोर्ट्स में अपने बच्चे का करियर बनाना चाहते हैं तो यह तुरंत बन जाने वाली बात नहीं है। एक पैरेंट्स के तौर पर शॉर्ट टर्म गोल्स पर नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म गोल्स पर फोकस करना चाहिए। बतौर स्पोर्ट्स पर्सन करियर काफी छोटा होता है लेकिन यह काफई पैसा देता है। करियर के बाद भी यह स्पॉन्सरशिप, मेंटरशिप जैसी चीजों से पैसा देता रहता है।

फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी

बच्चे का स्पोर्ट में करियर बनाने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग भी सही तरह बनाना चाहिए। इसके लिए एक बड़ा फंड तैयार करना होता है। जब तक बच्चा टूर्नामेंट जीतता नहीं तब तक उसे प्राइज मनी नहीं मिलती और तब तक आपको उसे फाइनेंशियली सपोर्ट करना पड़ता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड से लॉन्ग टर्म में बड़ा कैपिटल बना सकते है। बच्चे के स्पोर्ट गियर से लेकर सेहत और ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। इन सबकी प्लानिंग के लिए फाइनेंशियल गोल्स को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

मेडिकल इंश्योरेंस जरूर कराएं

अपनी फैमिली बच्चे के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। बच्चे को एक बेहतर स्पोर्ट पर्सन बनाने के लिए उनके रूटीन चेक-अप और मेडिकल एक्सपेंस की जरूरत पड़ती है। हेल्थ इंश्योरेंस में उसकी हेल्थ से जुड़े कई खर्च कवर हो जाते हैं।

अल्टरनेटिव करियर पर दें ध्यान

बच्चे को स्पोर्ट पर्सन बनाने के लिए पैरेंट्स में से किसी एक को अल्टरनेटिव करियर चुनना चाहिए। अपने शेड्यूल में से कुछ इतना समय निकालेंकी बच्चे के टूर्नामेंट और कैंप के दौरान उनका सपोर्ट कर सकें और उन्हें एक बेहदर स्पोर्ट पर्सन बना सकें।

ये भी पढ़ें

19 हजार में बच्चों के लिए इत्र बेचने वाली इस कंपनी का उड़ा मजाक, जानें क्यों यूजर ने लगा दी क्लास

 

पोस्ट ऑफिस की गजब की स्कीम : एक बार पैसा लगाएं, ब्याज से लाखों कमाएं

 

 

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी