Air India Express ने मध्य पूर्व के 3 डेस्टिनेशन के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट, जानें किराया

Published : Oct 10, 2025, 06:46 PM IST
air india express

सार

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जेद्दा, रियाद और कुवैत के लिए बेंगलुरु से सीधी विमान सेवा शुरू की है। टिकट की कीमत 13500 से शुरू होगी। जेद्दा के लिए फ्लाइट 26 अक्टूबर 2025 से और रियाद व कुवैत के लिए 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

Air India Express Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने सबसे बड़े स्टेशन बेंगलुरु से मध्य पूर्व के तीन नए डेस्टिनेशन सऊदी अरब में जेद्दा व रियाद और कुवैत के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। जेद्दा के लिए सेवाएं 26 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। वहीं, रियाद और कुवैत के लिए उड़ानें 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। इससे दक्षिण भारत और मध्य पूर्व के बीच संपर्क मजबूत होगा।

यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट airindiaexpress.com, इसके मोबाइल ऐप और प्रमुख बुकिंग चैनलों से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की शुरुआती कीमत आकर्षक रखी गई है। बेंगलुरु से रियाद के टिकट की शुरुआती कीमत 13500 रुपए है। इसी तरह बेंगलुरु से रियाद जाने वाली फ्लाइट के टिकट की शुरुआती कीमत 19500 रुपए है। बेंगलुरु से कुवैत जाने वाली फ्लाइट के टिकट की शुरुआत कीमत 13600 रुपए है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का शेड्यूल

यह भी पढ़ें- दिवाली पर घर जाने का है प्लान? फ्लाइट टिकट पर पाएं ₹6000 तक डिस्काउंट

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सीधी विमान सेवा शुरू किए जाने का फायदा प्रवासी भारतीयों, पेशेवरों और सऊदी अरब व कुवैत में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाने वाले लोगों को होगा। जेद्दा के लिए सीधी सेवा बेंगलुरु से उमराह के लिए यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी।

यह भी पढ़ें- PF अकाउंट में पैसा डालना बंद कर दें, तो क्या होगा? 5 पॉइंट्स में जानिए

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार