
Air India Express Flights: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने सबसे बड़े स्टेशन बेंगलुरु से मध्य पूर्व के तीन नए डेस्टिनेशन सऊदी अरब में जेद्दा व रियाद और कुवैत के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। जेद्दा के लिए सेवाएं 26 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। वहीं, रियाद और कुवैत के लिए उड़ानें 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी। इससे दक्षिण भारत और मध्य पूर्व के बीच संपर्क मजबूत होगा।
यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट airindiaexpress.com, इसके मोबाइल ऐप और प्रमुख बुकिंग चैनलों से टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की शुरुआती कीमत आकर्षक रखी गई है। बेंगलुरु से रियाद के टिकट की शुरुआती कीमत 13500 रुपए है। इसी तरह बेंगलुरु से रियाद जाने वाली फ्लाइट के टिकट की शुरुआती कीमत 19500 रुपए है। बेंगलुरु से कुवैत जाने वाली फ्लाइट के टिकट की शुरुआत कीमत 13600 रुपए है।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर घर जाने का है प्लान? फ्लाइट टिकट पर पाएं ₹6000 तक डिस्काउंट
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सीधी विमान सेवा शुरू किए जाने का फायदा प्रवासी भारतीयों, पेशेवरों और सऊदी अरब व कुवैत में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाने वाले लोगों को होगा। जेद्दा के लिए सीधी सेवा बेंगलुरु से उमराह के लिए यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी।
यह भी पढ़ें- PF अकाउंट में पैसा डालना बंद कर दें, तो क्या होगा? 5 पॉइंट्स में जानिए
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News