स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनाएगी Tata, प्लांट के लिए ढूंढ रही जमीन, जानें प्लान

हेलीकॉप्टर की अंतिम असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए एयरबस ने टाटा समूह के साथ साझेदारी की। हेलीकॉप्टर प्रोडक्शन की लास्ट असेंबली लाइन (FAL) लगाने के लिए जगह की ढूंढ रही है।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 19, 2024 3:39 AM IST / Updated: Jun 19 2024, 11:02 AM IST

बिजनेस डेस्क. एयरबस हेलीकॉप्टर और टाटा ग्रुप साथ में काम कर रही है। कंपनी ने 18 जून को कहा कि वह भारत में हेलीकॉप्टर प्रोडक्शन की लास्ट असेंबली लाइन (FAL) लगाने के लिए जगह की ढूंढ रही है। विमान असेंबल करने वाली कंपनी एयरबस की यूनिट एयरबस हेलीकॉप्टर के भारत और दक्षिण एशिया के प्रमुख सनी गुगलानी ने यहां अपने H125 हेलीकॉप्टर के लॉन्चिंग के दौरान यह जानकारी दी।

टाटा समूह के साथ है पार्टनरशिप

एयरबस के हेलीकॉप्टर असेंबली यूनिट ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए भारत में हेलीकॉप्टर की अंतिम असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए टाटा समूह के साथ साझेदारी करेगी। इसके लिए यूनिट लगाने के लिए जगह एयरबस और टाटा समूह को मिलकर तय करना था। कंपनी के प्रमुख गुगलानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम टाटा ग्रुप के साथ मिलकर यूनिट के लिए जगह निश्चित करने के लिए प्लान तैयार कर रहे है।

2026 के बाद प्रोडक्शन बढ़ेगा

गुगलानी ने बताया कि साल 2026 में इस यूनिट से तीन हेलिकॉप्टर तैयार किए जा सकते है। इसके बाद प्रोडक्शन में तेजी आएगी। टाटा ग्रुप की टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड ने जनवरी में ऐलान किया था कि एयरबस हेलीकॉप्टर के साथ मिलकर कई यूनिट लगाने का ऐलान किया था। इसमें C-295 सैन्य विमानों की गुजरात में निर्माण सुविधा लगने के बाद एयरबस की यह भारत में लगने वाली दूसरी असेंबली लाइन हैं।

जनवरी में हुई थी एयरबस और टाटा की डील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबस और टाटा ग्रुप ने H125 के सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर्स की मैन्यूफैक्चरिंग करने और गुजरात के वड़ोदरा में फाइनल असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए समझौता हुआ था।

56 C295 विमान खरीद रहा भारत

भारत ने एयरबस से 56 विमानों की खरीद के लिए सितंबर 2021 में सौदा किया था। वायु सेना इस विमान से अपने पुरान हो गए एवरो बेड़ा को बदलेगी। सौदे के अनुसार पहले 16 विमानों को स्पेन के सेविले में तैयार किया जाएगा। ये विमान उड़ने की स्थिति में भारत को मिलेंगे। बचे हुए 40 विमानों को भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) द्वारा बनाया जाएगा। इसके लिए टाटा और एयरबस के बीच समझौता हुआ है।

यह भी पढ़ें…

मोदी के तीसरी बार PM बनते ही एक और खुशखबरी, जानें कहां से आ रही Good News

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

T20 World Cup की बधाई के बहाने Sanjay Singh ने कह दी बड़ी बात #Shorts #sanjaysingh
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
India T20 World Cup Win: Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi ने क्या कहा?| Surya Kumar Yadav|
India T20 World Cup Win: इन 6 सूरमाओं ने दिलाई भारत को जीत| Ind vs SA T20 WC
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह