पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। तब से हर साल किसानों के खाते में हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपए डाले जाते हैं। इस बार किसान योजना के तहत 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 2000 रुपए डाल दिए हैं। मंगलवार को योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। तब से हर साल किसानों के खाते में हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपए डाले जाते हैं। इस बार किसान योजना के तहत 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसके साथ ही कृषि सखी योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 30,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को सर्टिफिकेट भी दिया है। इस योजना में महिला किसानों को खेती से संबंधित पारंपरिक और नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाती है।
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए मिले
अब तक देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। 17वीं किस्त जारी होने के साथ योजना की शुरुआत के बाद से लाभार्थियों को मिली कुल राशि 3.24 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।
2 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
2 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य किसान परिवारों को आर्थिक सहायता देना है।यह दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं में से एक है। पीएम-किसान योजना ने भारत के कृषि क्षेत्र को और अधिक उन्नत बनाया है।
पीएम किसान का स्टेटस कैसे चेक करें
इस तरह चेक करें लाभार्थियों की लिस्ट
पैसे न आने पर क्या करें
अगर किसी गलती से पीएम किसान के पैसे अटक गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए pmkisan-ict@gov.in या हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर कॉल कर अपनी समस्या से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। इस योजना का लाभ उन किसानों को ही मिलेगा, जिनका रजिस्ट्रेशन है। सरकार की तरफ से तय पात्रता के आधार पर ही योजना का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें
PM Kisan : पीएम किसान का पैसा आपको मिलेगा या नहीं? इस तरह चेक करें
कम ब्याज पर हाथोंहाथ मिलेगा Car Loan, नोट कर लें 5 टिप्स