निवेशकों ने एक दिन में कूटे 2.42 लाख करोड़, पहली बार 437 लाख करोड़ के पार पहुंचा BSE का मार्केट कैप

Published : Jun 18, 2024, 04:26 PM IST
Adani Energy Solutions share price

सार

मंगलवार 18 जून को सेंसेक्स ने अपना ऑलटाइम हाई बना दिया। शेयरों में अच्छी खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स पहली बार 77000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 

Stock Market update on 18th June: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी मंगलवार को भी बनी रही। सेंसेक्स जहां 308 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुआ। इस दौरान सेंसेक्स ने अपना नया ऑलटाइम हाई भी बना दिया। 18 जून को सेंसेक्स पहली बार 77,000 के आंकड़े से ऊपर क्लोज हुआ।

एक ही दिन में 2.42 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की रकम

शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी के कारण BSE का कुल मार्केट कैप भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मंगलवार को BSE पर लिस्टेड शेयरों का कुल मार्केट कैप 437.30 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 434.88 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था। यानी एक ही दिन में निवेशकों की रकम में 2.42 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

इन सेक्टर्स में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

मंगलवार 18 जून को सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, एनर्जी और डिफेंस स्टॉक्स में देखने को मिली। वहीं, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, ऑटो, FMCG, मेटल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी जबकि 8 में गिरावट देखने को मिली।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले Stocks

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले Stocks में श्रीराम फाइनेंस 3.57 प्रतिशत, पावरग्रिड 3.20 फीसदी, विप्रो 3.01 फीसदी, टाइटन 1.67 फीसदी, ICICI बैंक 1.56 प्रतिशत रहे। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इनमें मारुति सुजुकी 2.21 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लैब 1.54 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.11 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.10 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.85 प्रतिशत रहे। वहीं मोस्ट एक्टिव स्टॉक्स की बात करें तो इनमें टाइटन, डॉक्टर रेड्डीज लैब, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले और ICICI बैंक के शेयर शामिल हैं।

ये भी देखें : 

शेयर है या सोना, आखिर क्यों ताबड़तोड भाग रहा ये डिफेंस Stock

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स