
बिजनेस डेस्क. एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने 17 जून को अमेजन के पूर्व CEO बेजोस को पीछे छोड़ा हैं। उनकी संपत्ति में 6.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसी के साथ अब उनकी संपत्ति 210 अरब डॉलर हो गई है। एलन मस्क के बाद दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की रैंक में गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में मुकेश अंबानी के पास 113 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें और गौतम अडानी 107 अरब डॉलर के साथ 14वें नंबर पर हैं। सोमवार को ईद-उल-अदहा के चलते शेयर बाजार बंद था। ऐसे में उनकी नेटवर्थ में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजार में टेस्ला के शेयरों में उछाल
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार यानी 17 जून को हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 5.3% की उछाल दर्ज की गई। इसका असर उनके नेटवर्थ पर पड़ा। आपको बता दें कि सालाना कमाई के हिसाब से एलन मस्क को नुकसान हुआ हैं। उन्होंने इस दौरान 18.9 बिलियन संपत्ति गवाई हैं।
यहां देखें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट
यह भी पढ़ें…
सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर पब्लिक प्रोविडेंट तक ब्याज दर में बदलाव, देखें लिस्ट