NSE ने प्रेस रिलीज जारी कर इंस्टाग्राम अकाउंट BSE_NSE_latest और टेलीग्राम पर एक्टिव अकाउंट भारत ट्रेडिंग यात्रा के नाम चैनलों के खिलाफ चेतावनी दी है। इसके अलावा निवेशकों को इस तरह की इन्वेस्टमेंट टिप्स देने वाली यूनिट से सावधान रहने की सलाह दी है।
बिजनेस डेस्क. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने दो इंस्टाग्राम और टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ चेतावनी जारी की है। इन चैनलों पर इन्वेस्टर्स को निवेश से जुड़े टिप्स दिए जाते हैं। इसके अलावा निवेशकों को इस तरह की इन्वेस्टमेंट टिप्स देने वाली यूनिट से सावधान रहने की सलाह दी है।
दो चैनलों के खिलाफ जारी की चेतावनी
NSE ने प्रेस रिलीज जारी कर इंस्टाग्राम अकाउंट BSE_NSE_latest और टेलीग्राम पर एक्टिव अकाउंट भारत ट्रेडिंग यात्रा के नाम चैनलों के खिलाफ चेतावनी दी है। NSE ने इन चैनलों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि जो ट्रेडिंग के लिए प्रतिभूति बाजार के लिए टिप्स दे रहे है और निवेशकों के ट्रेडिंग अकाउंट को हैंडल करने की भी बात कर रहे हैं।
इसलिए NSE ने दी चेतावनी
इन अकाउंट से इन्वेस्टर्स को गुमराह करने वाली जानकारी देते हैं। इसमें सांकेतिक और एश्योर, रिटर्न की गारंटी वाले शेयर की जानकारी देते है। NSE ने नसीहत दी है कि इस तरह की किसी भी सर्विस का सब्सक्रिप्शन न लें। ऐसा करना कानून का उल्लंघन है। साथ ही NSE किसी के साथ भी आईडी और पासवर्ड जैसे ट्रेडिंग क्रेडेंशियल शेयर को साझा करने के खिलाफ भी चेतावनी दी है।
NSE ने दो नंबरों के खिलाफ भी चेतावनी जारी की
NSE को आदित्य नाम के शख्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि वह इस स्कैम से जुड़ा हुआ है। बेयर एंड बुल प्लेटफॉर्म और ईजी ट्रेड नाम की संस्थाएं अवैध ट्रेडिंग सर्विस उपलब्ध करवा रही हैं। NSE ने दो नंबर भी शेयर किए है। ये नंबर 8485855849 और 9624495573 हैं। आपको बता दें कि ये नंबर NSE में रजिस्टर्ड नहीं है। इन्वेस्टर्स ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें…
अगले हफ्ते किस करवट बैठेगा शेयर बाजार, जानें वो 4 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की चाल