अगले हफ्ते किस करवट बैठेगा शेयर बाजार, जानें वो 4 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की चाल

हफ्ते के पहले दिन ईद-उल-अजहा की वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा। ऐसे में बाजार की शुरुआत मंगलवार से होगी। पिछले हफ्ते बाजार में तेजी दिखी थी। हालांकि, इस हफ्ते बाजार का मूड कैसा रहेगा और वो कौन-से फैक्टर हैं, जो इसकी चाल तय करेंगे। आइए जानते हैं।

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में खासी तेजी देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए थे। ऐसे में निवेशकों को इस हफ्ते भी बाजार से तेजी की उम्मीद है। हालांकि, ये हफ्ता सोमवार की बजाय मंगलवार से शुरू होगा, क्योंकि हफ्ते के पहले दिन ईद-उल-अजहा की वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा। जानते हैं नए हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल। वो कौन-से फैक्टर हैं, जो तय करेंगे बाजार की दिशा।

1- घरेलू आर्थिक आंकड़े

Latest Videos

इस हफ्ते कई मोर्चों पर घरेलू आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे। थोक महंगाई के आंकड़ों का असर भी बाजार पर दिखेगा। इसके साथ ही जून के लिए HSBC इंडिया PMI मैन्युफैक्चरिंग, कंपोजिट और सर्विसेज डेटा 21 जून को जारी करेगी।

2- बैंक ऑफ इंग्लैंड की मीटिंग

सोमवार को भारत में बाजार बंद रहेंगे। वहीं, ग्लोबल लेवल पर निवेशकों की नजर बैंक ऑफ इंग्लैंड के इंटरेस्ट रेट को लेकर आने वाले फैसले पर रहेगी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और नॉर्वे पर भी इंटरेस्ट रेट में कटौती को लेकर नजर रहेगी।

3- FII और DII का निवेश

इसके अलावा अगले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों पर भी मार्केट की पैनी नजर रहेगी। मई में FII ने जमकर बिकवाली की। हालांकि, जून में उनकी तरफ से खरीदारी देखने को मिल रही है। पिछले 5 कारोबारी सत्र में FII ने भारतीय इक्विटी बाजार में 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की है। इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों को भारतीय बाजार पर पूरा भरोसा है। यही वजह है कि उनकी खरीदारी लगातार बनी हुई है। DII ने पिछले हफ्ते करीब 6 हजार करोड़ की खरीदारी की।

4- अपकमिंग IPO

अगले हफ्ते कुछ बड़े आईपीओ भी आ रहे हैं। इनमें DEE डेवलपमेंट का IPO 19 जून से 21 जून के बीच ओपन होगा। इसका प्राइस बैंड 193-203 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसके अलावा फिनट्रेड इंडिया और स्टेनली लाइफस्टाइल का आईपीओ भी आ रहा है। निवेशकों की नजर इन पर भी रहेगी।

ये भी देखें : 

ये हैं देश की 10 सबसे अमीर कंपनियां, जानें किसके पास कितनी दौलत?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal