इस भारतीय IT कंपनी पर लगा तगड़ा जुर्माना, जानें किसने और क्यों लगाया

Published : Jun 15, 2024, 03:49 PM IST
TCS Quarter results

सार

टीसीएस पर डलास डिवीजन के नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 194.2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। इसमें एक्जेम्पलरी डैमेज 11.23 करोड़ डॉलर और प्रीजजमेंट इंटरेस्ट 2.58 करोड़ डॉलर शामिल हैं। 

बिजनेस डेस्क. अमेरिकी कोर्ट ने भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर 194 करोड़ का जुर्माना लगाया है। यह फैसला नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास ने सुनाया है। कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। कंपनी पर आरोप है कि TCS ने डीएक्ससी

टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी के ट्रेड सीक्रेट का गलत इस्तेमाल किया है। इससे पहले डीएक्ससीCSC नाम से जाना जाता है।

TCS पर 194.2 मिलियन का फाइन

टीसीएस ने 14 जून को बताया कि डलास डिवीजन के नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 194.2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। इसमें एक्जेम्पलरी डैमेज 11.23 करोड़ डॉलर और प्रीजजमेंट इंटरेस्ट 2.58 करोड़ डॉलर शामिल हैं। भारतीय करेंसी में जुर्माने की कुल रकम लगभग 1,622 करोड़ रुपए शामिल है।

कंपनी कर रही फैसले का विरोध

  IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कहना है कि कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी जाएगी। इसके लिए कंपनी के पास मजबूत तर्क है। टीसीएस इसके लिए समीक्षा याचिका दायर करने वाली है। टीसीएस को कोर्ट के ये आदेश 14 जून को मिला।

टीसीएस का मामले में कहना है कि कोर्ट के जुर्माने के इस फैसले का उसके ऊपर कोई खास असर नहीं होगा। कंपनी अपने बचाव में कोर्ट के इस आदेश से उत्पन्न कानूनी चुनौतियों का सामना करने के लिए जरूरी कदम उठाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी को उम्मीद है कि कंपनी के इस कदम के बाद उन्हें राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

2047-48 तक 12 लाख रुपए तक हो सकती है भारत की प्रति व्यक्ति आय, 26 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी अर्थव्यवस्था: EY रिपोर्ट

SBI का बड़ा झटका ! घर बनवाना हुआ महंगा, ज्यादा देनी होगी होम लोन की EMI

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर