सुकन्या समृद्धि योजना से लेकर पब्लिक प्रोविडेंट तक ब्याज दर में बदलाव, देखें लिस्ट

हाल ही में कुछ इन्वेस्टमेंट स्कीमों में ब्याज दरों में बदलाव किए है। आईए जानते है कि किस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए है। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र सहित कई योजनाएं शामिल हैं।

बिजनेस डेस्क. आम लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचत करते हैं। ऐसे में कई सरकारी योजनाएं है, जिसमें निवेश करने की सुविधा मिलती हैं। इसमें छोटी-छोटी रकम को निवेश करने की ही सुविधाएं ही नहीं मिलती बल्कि इन पर अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है। हाल ही में कुछ इन्वेस्टमेंट स्कीमों में ब्याज दरों में बदलाव किए है। आईए जानते है कि किस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए है।

सुकन्या समृद्धि योजना

Latest Videos

सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम बालिकाओं के लिए बनाया गया है। इसमें 250 रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक रकम एक साल में किस्तों के माध्यम से या एकमुश्त जमा कर सकते हैं। इसमें 8.2%  की वार्षिक दर से रकम पर ब्याज मिलता है। साथ ही इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

सरकार की इस स्कीम में 7.5% का सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना में महिलाओं के बीच बचत प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है। इसमें खाता बंद करने पर जमा राशि के साथ संचित ब्याज का भुगतान खाताधारक को मिलता है।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र में 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है। इसमें एकमुश्त एक राशि को 115 महीनों यानी 9 वर्ष 7 महीने में दोगुनी हो जाती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

सरकार की इस स्कीम में हर साल कम से कम 600 रुपए जमा करना होता है। इसमें अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए जमा कर सकते है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। वहीं, इस स्कीम में 7.1% का सालाना ब्याज मिलता है।

मासिक आय योजना

इस स्कीम में हर कोई 1000 रुपए न्यूनतम रकम खोलने की अनुमति देती है। बाद में 1000 के गुणकों में ये रकम जमा किया जा सकता है। इसमें एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते है। वहीं, सयुंक्त खाते में 15 लाख रुपए जमा कर सकते है।  फिलहाल इस स्कीम में 7.4% की दर से ब्याज मिलता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में शुरुआती निवेश 1000 रुपए रकम जमा कर सकते है। साथ ही इसमें आप जितना चाहे उतने रुपए जमा कर सकते है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है। वहीं, इसमें 7.7% की दर से ब्याज मिलता है।

सिनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

इसमें वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम 1000 रुपए जमा करने होते है। इसे 1000 के गुणकों में बढ़ाया जा सकता है। इसमें अधिकतम 30 लाख रुपए जमा कर सकते है। फिलहाल इस स्कीम में ब्याज दर 8.2% है।

आवृती जना (RD)

राष्ट्रीय बचत खाता योजना में छोटी रकम निवेश करने वालो की जरूरत पूरा करने के लिए तैयार की गई है। इसमें 100 रुपए की रकम से निवेश करना शुरू करते है। फिलहाल सरकार इस स्कीम में 6.7% की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है।

यह भी पढ़ें…

अगले हफ्ते किस करवट बैठेगा शेयर बाजार, जानें वो 4 फैक्टर जो तय करेंगे मार्केट की चाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM