Airport Lounges में फ्री एंट्री कैसे पाएं बिना बिजनेस क्लास टिकट के?

Published : May 03, 2025, 04:47 PM IST

Airport Lounge Free Entry: एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करते हुए आराम से बैठने के लिए एयरपोर्ट लाउंज सबसे अच्छी जगह होती है। ये सुविधा हर किसी के लिए नहीं होती। आपको 5 ऐसे सॉलिड जुगाड़ बता रहे हैं, जिनसे आप बिल्कुल फ्री एयरपोर्ट लाउंज का मजा ले सकते हैं 

PREV
15
1. क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करें

कई क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) कंपनियां और बैंक अपने कस्टमर्स को एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस देते हैं। अगर आपके पास SBI, HDFC या फिर Axis जैसे बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको एयरपोर्ट लाउंज की मुफ्त सुविधा मिल सकती है। इसके लिए कार्ड पर कुछ कंडीशन्स हो सकती हैं, जैसे एक तय लिमिट तक ही खर्च करना है।

25
2. Priority Pass Membership

अगर आपके पास 'प्रॉयरिटी पास' की मेंबरशिप है, तो आपको दुनियाभर के एयरपोर्ट्स लाउंज में बिल्कुल फ्री एंट्री मिल सकती है। इसका बेनिफिट्स आपको किसी भी एयरलाइन के फ्लाइट टिकट पर भी मिल सकता है, और आपको किसी बिजनेस क्लास के टिकट की जरूरत नहीं होती है।

35
3. Frequent Flyer Miles का यूज करें

कई एयरलाइन्स अपने फ्रीक्वेंट फ्लायर को लाउंज एक्सेस की सुविधा देती हैं। अगर आप किसी एयरलाइन के रिवॉर्ड प्रोग्राम का हिस्सा हैं और आपके पास पर्याप्त माइल्स हैं, तो आप उन्हें एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त एंट्री के लिए यूज कर सकते हैं।

45
4. एयरलाइंस मेंबरशिप से

कुछ एयरलाइन्स, जैसे एयर इंडिया (Air India), Emirates या Lufthansa, अपने रिवॉर्ड्स प्रोग्राम में मुफ्त लाउंज एक्सेस (Lounge Access with Airline Memberships) की सुविधा देती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एयरलाइन की मेंबरशिप लेनी होती है और फिर आप एयरपोर्ट लाउंज का लुत्फ उठा सकते हैं।

55
5. लाउंज एंट्री के लिए डे स्पेशल ऑफर

कुछ एयरपोर्ट्स पर लिमिटेड टाइम के लिए लाउंज एंट्री की स्पेशल छूट होती है। कभी-कभी, एयरपोर्ट पर एक दिन के लिए लाउंज एंट्री की ऑफर मिलती है, जब आप टिकट बुक करते समय कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories