
Akasa Air cheap flight Darbhanga to Delhi: बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अकासा एयरलाइंस ने पहली बार दरभंगा और दिल्ली के बीच बजट फ्रेंडली हवाई सेवा शुरू की है। अब आप सिर्फ ₹2499 में हवाई चप्पल पहनकर भी दिल्ली की उड़ान भर सकते हैं। ये किराया अब तक के सबसे सस्ते रेट्स में से एक है।
पहली बार इतना सस्ता टिकट – सिर्फ ₹2499 में फ्लाइट
अभी तक दिल्ली से दरभंगा जाने के लिए कम से कम ₹2799 या उससे ज्यादा खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब अकासा एयरलाइंस ने 14 जुलाई से 25 जुलाई के बीच केवल ₹2499 में टिकट उपलब्ध कराया है। यह दर स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइंस के मुकाबले डेढ़ से तीन गुना तक सस्ती है। जहां स्पाइसजेट और इंडिगो का टिकट ₹5000 से ₹7000 तक पहुंचता है, वहीं अकासा ने इसे बजट में लाकर मिडिल क्लास यात्रियों को राहत दी है।
जुलाई तक बंपर छूट–करें जल्दी बुकिंग
अकासा एयरलाइंस ने शुक्रवार से दरभंगा और दिल्ली के बीच डेली फ्लाइट शुरू कर दी है। मई महीने में टिकट रेंज ₹4984 से ₹5223 तक है, जो अब भी स्पाइसजेट और इंडिगो के मुकाबले कम है। जून और जुलाई में ये रेट्स और भी वाजिब हो जाते हैं – कहीं ₹2798, तो कहीं ₹3499 तक। दिल्ली से लौटने वाले यात्रियों के लिए भी यही छूट है। जहां इंडिगो और स्पाइसजेट में टिकट ₹5323 से ₹7303 तक जाता है, वहीं अकासा एयरलाइंस ₹3200 से ₹5000 में वापसी की टिकट उपलब्ध करा रहा है।
दूसरे रूट्स पर भी असर–मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद के किराए में बड़ा अंतर
स्पाइसजेट और इंडिगो को झटका
अकासा की एंट्री के बाद इन दो प्रमुख एयरलाइनों को भी अपने किराए कम करने पड़े हैं। पहले जहां दरभंगा से दिल्ली रूट पर टिकट ₹15000-₹20000 तक का हो जाता था, अब वही टिकट अकासा के आने से ₹5000 के करीब आ गया है। यह उनके लिए शानदार मौका है – जो महीने में कई बार अप-डाउन करते हैं। शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 12 विमानों का आवागमन हुआ। हालांकि स्पाइसजेट की फ्लाइट 50 मिनट की देरी से पहुंची, लेकिन अकासा की उड़ानों की टाइमिंग और सेवा की तारीफ की जा रही है।