Gold पे 50% Off! अक्षय तृतीया पर ऑफर्स की बरसात

Published : Apr 29, 2025, 12:47 PM IST

Akshaya Tritiya Gold Offers: बुधवार, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इस बार सोने पर जबरदस्त ऑफर्स की बरसात हो रही है। 50% तक का डिस्काउंट पर गोल्ड मिल रहा है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो इस शुभ दिन सस्ते में खरीद सकते हैं। देखें ऑफर्स

PREV
16
Gold पर 50% का डिस्काउंट

कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) अक्षय तृतीया पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर मेकिंग चार्ज में 50% तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही एडवांस बुकिंग करने पर मौजूदा सोने का रेट भी लॉक कर सकते हैं। पुराने गोल्ड के बदले नई ज्वेलरी भी खरीदने की मौका है।

26
Malabar Gold Offer

मालाबार गोल्ड में Smart Booking स्कीम चल रही है। सिर्फ 10% देकर ज्वेलरी बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही फ्री सिल्वर कॉइन भी पा सकते हैं। मेकिंग चार्ज में 25% की छूट मिल रही है। अनकट डायमंड और स्टोन ज्वेलरी पर फ्लैट 25% का डिस्काउंट पाने का मौका है।

36
Tanishq Gold Discount

टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 20% तक की छूट दे रहा है। इसमें गोल्ड स्टडेड, प्लेटिनम स्टडेड और डायमंड ज्वैलरी शामिल हैं। यह ऑफर 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक है।

46
Reliance Jewels Gold Offers

रिलायंस ज्वेल्स में कस्टमर्स को भारी छूट दे रहा है। गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज में 25% तक का डिस्काउंट, डायमंड ज्वैलरी पर डायमंड वैल्यू और मेकिंग चार्ज मिलाकर 30% तक की छूट मिल रही है। पुराने गोल्ड पर 100% एक्सचेंज वैल्यू ऑफर है।

56
Paytm Gold Discount Offers

पेटीएम पर Golden Rush स्कीम चल रहा है। 500 रुपए या उससे ज्यादा के डिजिटल गोल्ड पर 5% रिवॉर्ड प्वाइंट पाने का मौका है। इसके अलावा टॉप बायर्स 100 ग्राम सोने का इनाम भी पा सकते हैं।

66
CaratLane Offers

कैरटलेन पर भी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर धमाकेदार ऑफर चल रहा है। हर 30,000 रुपए की खरीद पर 0.5 ग्राम गोल्ड कॉइन फ्री पा सकते हैं। नया Soul & Luna कलेक्शन भी लॉन्च हो चुका है।

Read more Photos on

Recommended Stories