दो दिग्गज मसाला ब्रांड जांच के घेरे में, जानें MDH और एवरेस्ट का इतिहास

भारत के दो दिग्गज मसाला कंपनियों पर पेस्टिसाइड के मिलावटों के आरोपों का सामना करना पड़ा। सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और मालदीव में इसकी बिक्री पर बैन लगा है। वहीं कई देशों में इसकी जांच की जा रही हैं। FSSAI ने दोनों कंपनियों को क्लीन चिट दे दी है। 

Nitesh Uchbagle | Published : May 13, 2024 5:15 AM IST / Updated: May 13 2024, 01:00 PM IST

बिजनेस डेस्क. एवरेस्ट और MDH के मसालों की बिक्री पर तीन देशों में बैन लगा। पहले हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर फिर मालदीव में इन मसालों पर कार्रवाई हुई। इन मसालों में पेस्टिसाइड पाए जाने के आरोप लगे, जिसके बाद कई देशों में इनकी जांच शुरू हुई। हालांकि, दोनों ब्रांड्स ने इन आरोपों को खारिज किया। हाल ही में FSSAI ने भी जांच के बाद कहा कि इन मसालों में पेस्टिसाइड की मात्रा तय सीमा से कम है। ऐसे में भारत में इन मसालों को क्लीन चिट मिल गई।

MDH देश की 100 साल पुरानी कंपनी

Latest Videos

"महाशियान दी हट्टी" इसे MDH के नाम से जाना जाता है। इस मसाला कंपनी की शुरुआत 1919 में हुई। ये दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। इसके संस्थापक धर्मपाल गुलाटी है। इसके पीछे का कारण इसके विज्ञापन और पैकेजिंग को माना जाता है। इसमें कंपनी के फाउंडर गुलाटी का फोटो काफी पॉपुलर है। उन्हें भारत का स्पाइस किंग कहा जाता है। इनका निधन 2020 में हुआ। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, MDH 62 प्रोडक्ट तैयार करती हैं। कंपनी की पांच फैक्ट्रियां हैं। वहीं, 4 लाख से ज्यादा डीलर्स की मदद से भारत सहित दुनिया के कई देशों इसका नेटवर्क फैला हुआ है।

एवरेस्ट दुनिया भर में पॉपुलर 

एवरेस्ट की शुरुआत 1967 में सिर्फ तीन प्रोडक्ट्स के साथ हुई थी। इस कंपनी स्थापना वाडीलाल भाई शाह ने 200 स्केयर फुट की छोटी सी मसाले की दुकान से की थी। ये कंपनी 52 प्रोडक्ट्स बनाती हैं, जो दुनियाभर के 80 देशों में बेचे जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, हर दिन 2 करोड़ परिवार एवरेस्ट मसालों का इस्तेमाल करते हैं। इसकी एवरेस्ट के मसालों की सालाना बिक्री 3.7 बिलियन पैक हर साल बेचे जाते हैं। भारत के 1000 के छोटे-बड़े शहरों में 6 लाख 20 हजार आउटलेट एवरेस्ट के प्रोडक्ट बेचें जा रहे है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एवरेस्ट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है।

यह भी पढ़ें…

सोमवार को देश के इन शहरों में बंद रहेंगे Bank, जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान