पिछले हफ्ते HDFC बैंक के मार्केट कैप में 60,678 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। पूरे हफ्ते की बात करें तो शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से 6 के मार्केट वैल्यूएशन में 1.73 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है।
Top 10 Companies market Cap: पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। हालांकि, पूरे हफ्ते की बात करें तो इस दौरान HDFC बैंक के मार्केट कैप में 60,678 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से 6 के मार्केट वैल्यूएशन में साझा तौर पर 1.73 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
गिरावट के चलते HDFC का मार्केट कैप 10.93 लाख करोड़
पिछले हफ्ते गिरावट के बाद एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 60,678 करोड़ रुपए घटकर 10.93 लाख करोड़ रुपए रह गया है। हफ्तेभर पहले यानी 3 मई को यह 11.54 लाख करोड़ रुपए था। एचडीएफसी बैंक के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, LIC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ITC का नाम भी शामिल है।
जानें किस कंपनी का मार्केट कैप कितना घटा
पिछले हफ्ते के दौरान एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप के अलावा एलआईसी के मार्केट कैप में 43168 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 36095 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 17568 करोड़, एसबीआई में 11780 करोड़ और आईटीसी के मार्केट कैप में 3808 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई।
इन 4 कंपनियों के मार्केट कैप में रही बढ़त
इसके अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई, उनमें हिंदुस्तान यूनीलिवर 33270 करोड़, TCS में 20442 करोड़, भारती एयरटेल में 14654 करोड़ और इन्फोसिस के मार्केट कैप में 3611 करोड़ की बढ़ रही।
शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों बढ़त के साथ हुए थे क्लोज
बीते शुक्रवार यानी 10 मई को शेयर बाजार में खासी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 72,664 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 97 अंकों की तेजी के साथ 22,055 के स्तर पर क्लोज हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी।
ये भी देखें :