लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 1710 उम्मीदवारों में 205 के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं, 133 कैंडिडेट्स के पास 2 से लेकर 5 करोड़ तक की संपत्ति है।
बिजनेस डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 13 मई को है। इस फेज में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। यूपी, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोट डाले जाएंगे। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, इस फेज में चुनावी मैदान में उतरने वाले कई कैंडिडेट्स के पास 1 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है। इनमें डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक का नाम शामिल हैं। देखिए सबसे अमीर 10 उम्मीदवारों की लिस्ट...
4th फेज के 10 सबसे अमीर उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी उम्मीदवार चंद्रशेखर पेम्मासानी के पास 5,705 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की कुल संपत्ति 4,568 करोड़ से ज्यादा है।
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर सीट से टीडीपी के प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी के पास 716 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से बीजेपी कैंडिडेट अमृता रॉय जिन्हें राजमाता भी कहा जाता है। उनकी कुल संपत्ति 554 करोड़ से ज्यादा है।
आंध्र प्रदेश की अनकापल्ले सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीएम रमेश के पास 497 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है।
तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के डॉ. गद्दाम रंजीत रेड्डी के पास 435 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से टीडीपी उम्मीदवार श्रीभारत मथुकुमिली के पास 298 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
लंगाना की चेवेल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे बीआरएस के कासनी ज्ञानेश्वर कासनी के पास 227 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
तेलंगाना की हैदराबाद सीट से चुनावी मैदान में उतरीं बीजेपी की माधवी लता कोम्पेला के पास 221 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की कुल संपत्ति 210 करोड़ से ज्यादा है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News