PNB के खाताधारक 31 मई से पहले करें ये काम, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा बंद

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)  बिना बैलेंस वाले और तीन साल से डिएक्टिवेट अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी कर रहा है। निष्क्रिय खातों का इस्तेमाल फ्रॉड या मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है। इसलिए ये कार्रवाई की जा रही है। 

बिजनेस डेस्क. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर हैं। दरअसल, बैंक 1 जून से कुछ अकाउंट्स को बंद करने की तैयारी कर रहा है। इसमें बिना बैलेंस वाले और तीन साल से डिएक्टिवेट अकाउंट शामिल है। ऐसे में ये लोग 31 मई से पहले KYC पूरी कर बैंक खाते को निष्क्रिय होने से बचा सकते है। PNB ने स्पष्ट किया कि 31 मई के बाद से ऐसे अकाउंट होल्डर्स को बिना नोटिस दिए अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे।

इन खातों पर नहीं होगी कार्रवाई

Latest Videos

PNB ने कहा कि कुछ अकाउंट्स को कार्रवाई में छूट दी जाएगी। यानी कि 3 साल से निष्क्रिय होने या जीरो बैलेंस के बावजूद भी बंद नहीं किया जाएगा। ये अकाउंट्स ऐसे है, जिनके लॉकर या डीमैट अकाउंट शामिल हैं। इसके अलावा 25 साल से कम उम्र के अकाउंट होल्डर्स और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले खातों को भी बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही, कोई अकाउंट कोर्ट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट या फिर किसी संस्था के आदेश पर फ्रीज किया गया है, तो उसे भी बंद नहीं किया जाएगा।

इसलिए बंद किए जा रहे अकाउंट

पंजाब नेशनल बैंक ने इस कार्रवाई के पीछे का कारण सिक्योरिटी को बताया है। बैंक ने कहा कि निष्क्रिय खातों का इस्तेमाल फ्रॉड या मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है, जोकि गैरकानूनी है। ऐसे में इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है।

ये खाते फिर से हो सकेंगे एक्टिवेट

अगर आप किसी कारण से 31 मई से पहले अकाउंट की KYC नहीं करवा पाए, तो बैंक आपको दोबारा मौका दे रहा है। इसके लिए जरूरी दस्तावेज के साथ नजदीकी बैंक शाखा में जाकर KYC करवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें…

Lok Sabha Chunav Phase 4 : जानें चौथे चरण में 10 सबसे अमीर उम्मीदवार कौन?

अब नहीं ढूंढना पड़ेगा इनकम टैक्स का कोई अपडेट, एक ही क्लिक पर मिलेगी सारी फाइल, जानें कैसे

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा