
Amara Raja Energy Stock: बैटरी बनाने वाली कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी का शेयर सोमवार 23 जून को 0.42% तेजी के साथ 974.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय शेयर 986.50 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं नीचे की ओर ये टूटकर 965.90 के लोएस्ट लेवल तक भी आया। पिछले एक साल में शेयर 30% से ज्यादा टूट चुका है। ऐसे में क्या इस लेवल पर स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना फायदे का सौदा रहेगा?
अमारा राजा एनर्जी का शेयर फिलहाल अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 45% नीचे है। इसका एक साल का उच्चतम स्तर 1775.95 रुपए है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में वित्त वर्ष 2026-27 की अनुमानित अर्निंग्स के 16 गुना पर कारोबार कर रही है। वहीं, कोर बिजनेस की वजह से कंपनी का नगद प्रवाह स्थिर है। पिछले एक साल के दौरान स्टॉक में 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। ऐसे में गिरावट पर इस शेयर में निवेश बढ़ाया जा सकता है।
Amara Raja Energy लीथियम और एनर्जी स्टोरेज प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल कंपनी के रेवेन्यू में Lead-acid बिजनेस की हिस्सेदारी 95% तक है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 1200 करोड़ रुपए रहा। इसमें ट्यूबलर बैटरी रीइंस्टैंटमेंट में 400 करोड़ रुपए का खर्च शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने 500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट लीड-एसिड के डेवलपमेंट में किया। साथ ही 300 करोड़ का निवेश एनईबी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर किया।
अमारा राजा एनर्जी के शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 832.30 रुपए है। 23 जून तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 17837 करोड़ रुपए था। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है। इसके क्लाइंट की बात करें तो इनमें मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड, फोर्ड इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, रेनॉल्ट निसान, होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)