एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। अंबानी परिवार से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में अंबानी फैमिली एक ही फ्रेम में नजर आ रही है।
Ambani Family in one frame: भारत ही नहीं, एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। एंटीलिया में होने वाली ग्रैंड पार्टीज हों या नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग, अंबानी फैमिली हर जगह छाई रहती है। इसी बीच, अंबानी परिवार से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अंबानी फैमिली के बच्चों के बचपन की फोटो
दरअसल, अंबानी फैमिली की ये क्यूट फोटो इंस्टाग्राम के कई फैन पेज पर मौजूद है। इस फोटो में अंबानी परिवार के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अपने मम्मी-पापा नीता और मुकेश अंबानी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। आकाश, ईशा और अनंत अंबानी बचपन की इस फोटो में बेहद Cute लग रहे हैं। इस तस्वीर में सभी के चेहरे पर स्माइल दिख रही है, लेकिन ईशा अंबानी की स्माइल ने तो फैंस का दिल जीत लिया।
एक ही फ्रेम में दिखी अंबानी फैमिली
फोटो में ईशा अंबानी व्हाइट ड्रेस में अपने पापा मुकेश अंबानी के बगल में नजर आ रही हैं। शॉर्ट बालों में मुस्कुराती हुई ईशा अंबानी बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं, अंबानी के छोटे बेटे अनंत पापा-मम्मी के बीच गोद में नजर आ रहे हैं। बड़े बेटे आकाश अंबानी यलो कलर की टी-शर्ट में मम्मी नीता अंबानी के बगल में बैठे दिख रहे हैं। एक ही फ्रेम में नजर आई अंबानी फैमिली की इस फोटो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
अंबानी फैमिली की क्यूट तस्वीर पर लोग कर रहे कमेंट्स
अंबानी परिवार को एक ही फ्रेम में देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्यूट बच्चे। वहीं एक और यूजर ने कहा- वैरी रिच एंड वैरी ब्यूटीफुल फैमिली। एक और यूजर ने लिखा- जीवन के सबसे खूबसूरत पल। एक अन्य शख्स ने कहा- ओल्ड मेमोरी एंड ब्यूटीफुल फोटो। इसके अलावा इस तस्वीर पर कई यूजर ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स जाहिर की।
38 साल पहले हुई थी मुकेश-नीता अंबानी की शादी
बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी की शादी 1985 में हुई थी। 8 मार्च, 2023 को दोनों ने अपनी शादी की 38वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। नीता-मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। आकाश-ईशा जुड़वा हैं, जबकि अनंत छोटे हैं। आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है। उनके एक बेटा पृथ्वी है। वहीं ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई है। ईशा के जुड़वा बच्चे बेटा कृष्णा और बेटी आदिया हैं।
ये भी देखें :