Imran Khan Arrest: इमरान की गिरफ्तारी से टूटा पाकिस्तानी रुपया, जानें भारत की मुद्रा से कितने गुना घटी कीमत

पाकिस्तान इन दिनों एक साथ कई दिक्कतों से जूझ रहा है। एक तरफ जहां पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था गर्त में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक संकट के चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं। पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लेवल तक टूट गया है।

Pakistani Rupee Record Low: पाकिस्तान इन दिनों एक साथ कई दिक्कतों से जूझ रहा है। एक तरफ जहां पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था गर्त में पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक संकट के चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं। मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां हालात और खराब होते जा रहा हैं। इसी बीच पाकिस्तानी रुपया अब तक के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गई है।

जानें कितनी रह गई पाकिस्तानी रुपए की कीमत?

Latest Videos

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उपजे राजनीतिक संकट और देशभर में हो रही हिंसा के चलते पाकिस्तानी रुपया में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को फॉरेक्स मार्केट में पाकिस्तानी रुपए में सीधे 1.3% की गिरावट देखी गई। 1 अमेरिकी डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपए का भाव 288.5 पर आ गया।

भारतीय रुपए के मुकाबले कितनी कमजोर है पाकिस्तानी मुद्रा?

वहीं भारतीय रुपए से तुलना करें तो पाकिस्तानी करंसी की वैल्यू तीन गुना कम हो चुकी है। यानी 1 भारतीय रुपए की वैल्यू पाकिस्तानी मुद्रा के तीन गुने के बराबर है। 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 81.95 रुपए है।

लगातार गिर रहा पाकिस्तानी रुपया

पाकिस्तानी रुपया गिरने का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। मार्च में यह डॉलर के मुकाबले 285.09 पर था, जो उस समय का सबसे लो लेवल था। हालांकि, उसके बाद अप्रैल की शुरुआत में यह गिरकर 287 के पार पहुंच गया था। लेकिन मई में इसमें और ज्यादा गिरावट आई और इसकी वैल्यू डॉलर की तुलना में 288 रुपए से भी नीचे आ गई। पाकिस्तानी रुपए के साथ ही उसके इंटरनेशनल बॉन्ड में भी गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को इसमें 0.4% की गिरावट रही।

पाकिस्तान में जारी है हिंसा

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता का आलम है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद हालात बेकाबू हो चुके हैं। पूरे देश में हिंसा हो रही है। पाकिस्तान की जनता सेना के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। जगह-जगह मारपीट और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। कई शहरों में इंटरनेट पूरी तरह बंद है। इस्लामाबाद में रेड अलर्ट है। बता दें कि इमरान खान को अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी देखें :

इमरान खान Arrest: पाकिस्तान के ये 6 पूर्व प्रधानमंत्री भी जा चुके जेल, शहबाज शरीफ तो 7 महीने काट चुके हैं सजा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़