बेटे अनंत के लिए मुकेश अंबानी ने बुक कर लिया पूरा का पूरा समंदर तट, इतना आया खर्च

अनंत और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 मेहमान शामिल हुए, जिसके लिए पोर्टोफिनो शहर का पूरा समुद्र तट यानी बीच बुक किया गया है।

बिजनेस डेस्क. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग कार्यक्रम चल रहा हैं। ऐसे में अंबानी परिवार जश्न में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। पहला प्री-वेडिंग फंक्शन बेहद शानदार रहा, जिसमें 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गए। वहीं, दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए फ्रांस में लग्जरी क्रूज की सैर की। अब रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने इटली के पोर्टोफिनो शहर का समुद्र तट बुक किया।

अंबानी ने बुक किया पूरा पोर्टोफिना का बीच

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में 1200 मेहमान शामिल हुए, जिसके लिए पोर्टोफिनो शहर का पूरा समुद्र तट यानी बीच बुक किया गया है। इस सेरेमनी में वर्ल्ड फेमस सिंगर एंड्रिया बोसेली ने फॉलिंग इन लव विद यू नाम का गाकर महफिल में चार चांद लगा दिया था। अब उनके मंच पर उनके परफॉरमेंस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

 

 

दूसरे प्री-वेडिंग 29 मई से 1 जून तक चला

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत 29 मई को वेलकम लंच से हुई थी। इसके बाद शाम को शानदार थीम वाली स्टाररी नाइट का आयोजन हुआ। वहीं, 30 मई को मेहमानों ने रोम में एंजॉय किया गया, जिसके आफ्टर पार्टी हुई थी। 31 मई को क्रूज पार्टी हुई थी। इस वेडिंग फंक्शन 1 जून को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर दुनिया के दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की थी।

12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादी

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी। अब शादी का कार्ड सामने आ चुका है। इस कार्ड के मुताबिक, 12 जुलाई को शादी होगी। इसमें सभी मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। वहीं, शनिवार 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं, मंगल उत्सव के नाम से रविवार 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा। यह सारे कार्यक्रम मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे।

यह भी पढ़ें…

अनंत-राधिका की शादी का कार्ड आया सामने, इस दिन जाएगी मुकेश अंबानी के बेटे की बारात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh