अमिताभ बच्चन ने Swiggy में किया इन्वेस्ट, IPO से पहले क्यों बढ़ गई धड़कन?

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शेयर खरीदे हैं। कंपनी के जल्द ही IPO लाने की उम्मीद है जिसके बाद उसके मूल्यांकन में बढ़ोतरी का अनुमान है। स्विगी भारत की सबसे बड़ी फ़ूड टेक कंपनी है और इसे सॉफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 29, 2024 12:20 PM IST

प्राथमिक शेयर बिक्री के जरिए 10,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इन्वेस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने स्विगी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदे हैं। उम्मीद है कि आईपीओ के बाद कंपनी का मूल्यांकन 1.25 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। इसी उम्मीद में बच्चन ने यह कदम उठाया है। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इस सौदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

स्विगी भारत की सबसे बड़ी फ़ूड टेक कंपनी है। इसे जापान के दिग्गज निवेशक मासायोशी सन की सॉफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है। कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी मजबूत पकड़ और ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी की बढ़ती मांग का फायदा उठाना है। कंपनी के गैर-सूचीबद्ध शेयरों की अच्छी मांग के बीच बच्चन ने यह निवेश किया है। मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति रामदेव अग्रवाल ने भी स्विगी के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने जुलाई में स्विगी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो में निवेश किया था।

Latest Videos

स्विगी का कुल बाज़ार पूंजीकरण 99,000 करोड़ रुपये आंका गया है। यह उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो के मुकाबले कम है, जिसका बाज़ार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये है। मौजूदा समय में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म बाज़ार का 53% हिस्सा जोमैटो के पास है। स्विगी ने पिछले साल अप्रैल में सेबी के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.