अमिताभ बच्चन ने Swiggy में किया इन्वेस्ट, IPO से पहले क्यों बढ़ गई धड़कन?

Published : Aug 29, 2024, 05:50 PM IST
अमिताभ बच्चन ने Swiggy में किया इन्वेस्ट, IPO से पहले क्यों बढ़ गई धड़कन?

सार

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शेयर खरीदे हैं। कंपनी के जल्द ही IPO लाने की उम्मीद है जिसके बाद उसके मूल्यांकन में बढ़ोतरी का अनुमान है। स्विगी भारत की सबसे बड़ी फ़ूड टेक कंपनी है और इसे सॉफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है।

प्राथमिक शेयर बिक्री के जरिए 10,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इन्वेस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने स्विगी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदे हैं। उम्मीद है कि आईपीओ के बाद कंपनी का मूल्यांकन 1.25 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। इसी उम्मीद में बच्चन ने यह कदम उठाया है। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इस सौदे की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

स्विगी भारत की सबसे बड़ी फ़ूड टेक कंपनी है। इसे जापान के दिग्गज निवेशक मासायोशी सन की सॉफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है। कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी मजबूत पकड़ और ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी की बढ़ती मांग का फायदा उठाना है। कंपनी के गैर-सूचीबद्ध शेयरों की अच्छी मांग के बीच बच्चन ने यह निवेश किया है। मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति रामदेव अग्रवाल ने भी स्विगी के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने जुलाई में स्विगी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो में निवेश किया था।

स्विगी का कुल बाज़ार पूंजीकरण 99,000 करोड़ रुपये आंका गया है। यह उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो के मुकाबले कम है, जिसका बाज़ार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये है। मौजूदा समय में ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म बाज़ार का 53% हिस्सा जोमैटो के पास है। स्विगी ने पिछले साल अप्रैल में सेबी के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर