अमिताभ बच्चन के बगल में चाहिए फ्लैट? जानिए उस पॉश इलाके में 1 BHK की कीमत

जलसा 10,125 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस घर में वे करीब तीन दशकों से ज्यादा समय से रह रहे हैं। यह इलाका काफी पॉश है। यहां बाकी घरों की कीमत भी करोड़ों में हैं।

 

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 14, 2024 9:26 AM IST

बिजनेस डेस्क : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मुंबई के जुहू इलाके में आलीशान बंगला है। उनके पड़ोस में रहने वाला बंगला बिक रहा है। ऐसे में बिग-बी का पड़ोसी बनने का शानदार मौका है। अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम जलसा है, जो 10,125 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस घर में वे करीब तीन दशकों से ज्यादा समय से रह रहे हैं। यह इलाका काफी पॉश है। यहां बाकी घरों की कीमत भी करोड़ों में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं अगर बिग बीन के घर के आसपास फ्लैट लेना चाहें तो प्रॉपर्टी की कीमत कितनी होगी...

अमिताभ बच्चन के पड़ोस का बंगला हो रहा नीलाम

बिग बी का पड़ोसी बनने का शानदार मौका है। जलसा के बगल में एक बंगला नीलाम हो रहा है। ड्यूश बैंक इस बंगले को नीलाम कर रहा है. जिसकी रिजर्व प्राइस 25 करोड रुपए तय की गई है। नीलामी की आखिरी तारीख 27 मार्च, 2024 है। इस बंगले का कारपेट एरिया 1,164 वर्ग फीट है। इस बंगले में 2,175 वर्ग फीट का ओपन स्पेस भी है। ऐसे में इस नीलामी में हिस्सा लेकर अमिताभ बच्चन के पड़ोसी बन सकते हैं।

बिग बी के घर के बगल जमीन की कीमत कितनी है

अमिताभ बच्चन का बंगला जुहू के बेहद पॉश इलाके में है। इस एरिया में प्रॉपर्टी काफी कीमती है। यहां के रेट काफी हाई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुहू में अगर 3 फ्लैट की बात की जाए तो करीब 8 करोड़ में आएगा। वहीं, 4 बीएचके फ्लैट करीब 15 करोड़ में मिल जाएगा। यहां 1 बीएचके फ्लैट लेने के लिए 2.5 करोड़ तक रुपए तक खर्च करना पड़ेगा। ऐसे में आप यहां फ्लैट लेकर भी बिग बी के पड़ोसी बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

ईशा अंबानी का बिन मेकअप लुक, बच्चों के लिए VIP से बनीं आम

 

Reliance Industries की बड़ी डील : खरीदेगी पैरामाउंट ग्लोबल की 13% हिस्सेदारी, 4300 Cr का सौदा

 

 

Share this article
click me!