
बिजनेस डेस्क. फिनटेक कंपनी पेटीएम के ऊपर से संकट के बादल छंटने वाले है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बिजनेस बैन लगाया था। ऐसे में इस कंपनी को किसी पार्टनर बैंक की तलाश थी। अब पेटीएम की पार्टनर की तलाश खत्म हो गई है। आखिरकार देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस से हाथ मिलाया है। अब SBI के साथ मिलकर पेटीएम थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर (TPAP) बन सकेगी।
पेटीएम ने नोडल अकाउंट को सौंपा एक्सिस बैंक को
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम ने पहले ही एक्सिस, यस और एचडीएफसी बैंक के साथ टीपीएपी पार्टनरशिप को लिए कदम बढ़ाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बैंक पेटीएम के साथ पार्टनरशिप के लिए सबसे आगे है। बीते महीने पेटीएम की पेरेंट कंपनी 97 कम्युनिकेशंस ने अपना नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक को दे दिया था। कंपनी ने यह जानकारी BSE को भी दी थी। ऐसे में RBI की दी डेडलाइन 15 मार्च के बाद भी डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट कर सकेंगे।
15 मार्च तक मिलेगा पेटीएम को लाइसेंस
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI भी 15 मार्च तक पेटीएम को TPAP लाइसेंस दे सकता है। इस लाइसेंस के मिल जाने के बाद पेटीएम के कस्टमर्स बिना कोई परेशानी के यूपीआई का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 155 मार्च के बाद काम बंद करना पड़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी, सारी जांच लगभग पूरी हो चुकी है। डेडलाइन खत्म होने से पहले पेटीएम को TPAP लाइसेंस होगा।
इन कंपनियों के पास है TPAP लाइसेंस
TPAP को एनपीसीआई और पार्टनर बैंकों की गाइडलाइन का पालन करना होता है। इसके अलावा ट्रांजेक्शन के बारे में RBI और NPCI के साथ डेटा शेयर करना पड़ता है। भारत में TPAP लाइसेंस अमेजन पे, गूगल पे, मोबिक्विक और वॉट्सऐप सहित 22 कंपनियों के पास है। आपको बता दें कि ज्यादातर यूपीआई सेक्टर में काम कर रही कंपनी का पार्टनर एक्सिस बैंक है।
यह भी पढ़ें…
दो दिन बाद बंद हो जाएगा Paytm पेमेंट्स बैंक, जानें क्या-क्या नहीं होगा
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News