Alexa की मदद से बंदर भगाने वाली 13 साल की लड़की को महिन्द्रा ने ऑफर की जॉब, जानें पूरा मामला

यूपी के बस्ती जिले में 13 साल की एक बच्ची ने वॉइस असिस्टेंड Alexa की मदद से अपनी और 15 महीने की भतीजी की बंदरों से जान बचाई। इससे खुश होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उसे जॉब ऑफर की है। 

Mahindra Offered Job to Nikita: हाल ही में यूपी की 13 साल की एक लड़की ने दिमाग और मॉर्डर्न तकनीक Alexa का इस्तेमाल करते हुए अपनी और 15 महीने की भतीजी की जान बचाई थी। इससे खुश होकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस लड़की को अपनी कंपनी में जॉब ऑफर की है। महिन्द्रा ने लड़की की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है।

बता दें कि 13 साल की निकिता उस वक्त जरा भी नहीं घबराई, जब उसके घर में अचानक बंदर घुस आए। इस दौरान उसने ‘एलेक्सा’ (Alexa) की मदद से उसे कुत्तों की आवाज निकालने को कहा, जिसके बद बंदर भाग गए। इस तरह उसने वहां मौजूद अपनी सवा साल की भतीजी वामिका और खुद की जान बचाई। निकिता की हिम्मत और लीडरशिप क्वालिटी को देखते हुए आनंद महिंद्रा ने उसे जॉब ऑफर की है।

Latest Videos

महिंद्रा ने की बच्ची की क्विक थिंकिंग की तारीफ
महिंद्रा ने बच्ची की क्विक थिंकिंग की तारीफ करते हुए लिखा- सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा- इस बच्ची के साथ हुआ वाकया बताता है कि तकनीक हमेशा मानव प्रतिभाओं को बढ़ावा देने वाली रहेगी। बच्ची की त्वरित सोच असाधारण थी। उसने साबित कर दिया कि तेजी से बदलती दुनिया में उसके भीतर गजब की लीडरशिप क्वालिटी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर वो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में आना चाहेगी तो मैं उम्मीद करता हूं कि महिन्द्रा राइज में हम उसे हमारे साथ जरूर जोड़ेंगे।

निकिता की जुबानी, बहादुरी की कहानी...

उत्तर प्रदेश के बस्ती की रहने वाली शिप्रा ओझा की छोटी बहन निकिता के मुताबिक, वो और उसकी 15 महीने की भतीजी वामिका घर में सोफे पर खेल रही थीं। इससे पहले घर में मेहमान आए थे और जब वो चले गए तो मेन गेट खुला रह गया। वहीं से बंदर घर में घुस आए और किचन में तबाही मचाई। ये सब देखकर निकिता ने बंदरों को भगाने की कोशिश की तो वो उसकी तरफ झपटने लगा। इसके बाद मैं वामिका की जान बचाने उसे लेकर दूर भागी।

निकिता के मुताबिक, इसी दौरान मेरी नजर फ्रिज के उपर रखे Alexa पर पड़ी। मैंने फौरन कहा- Alexa कुत्ते के भौंकने की आवाज निकालो। ​​वॉइस कमांड पाते ही Alexa कुत्ते की तरह तेज आवाज करने लगा, जिसे सुनकर बंदर बालकनी से होते हुए भाग गए और इस तरह हमारी जान बच गई।

क्या है Alexa?

Alexa एक डिजिटल वॉइस असिस्टेंट है, जो वाइस कमांड के जरिये हमारे द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देता है। एलेक्सा को बोलकर आप अपनी मनपसंद चीजें जैसे म्यूजिक, कोई वीडियो या फिर किसी जानवर या बच्चे की आवाज भी सुन सकते हैं।

ये भी देखें : 

6 महीने में 13 हजार रुपए बढ़ गया सोना, क्या आ गया Gold में पैसा लगाने का सही मौका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव