एचडीएफसी बैंक के शेयर में पिछले कुछ दिनों से खासी तेजी दिख रही है। हफ्तेभर में ही शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुका है। ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रही हैं और नया टारगेट दिया है।
HDFC Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक के शेयर में लगातार दूसरे दिन भी शानदार तेजी देखने को मिली। गुरुवार को जहां HDFC Bank के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी, वहीं शुक्रवार को भी इसमें करीब डेढ़ फीसदी का उछाल आया और स्टॉक 1549.55 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
हफ्तेभर में 5% से ज्यादा उछल गया HDFC Bank का शेयर
एक हफ्ते के भीतर HDFC Bank बैंक के शेयर ने 5.73% का उछाल आया है। अगर पिछले 7 करोबारी सत्रों की बात करें तो ये करीब 9 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। वहीं, एक महीने में ये स्टॉक 7.45 प्रतिशत चढ़ा है।
कितना है HDFC Bank का 52 वीक हाई एंड लो लेवल
एचडीएफसी बैंक के शेयरों के 52वीक हाई और लो लेवल की बात करें तो इसका हाइएस्ट लेवल 1757.50 रुपए का है। वहीं, लो लेवल 1363.55 रुपए का है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए जबकि मार्केट कैप 11,77,179 करोड़ रुपए है।
क्यों आई HDFC Bank के शेयर में तेजी
अमेरिकी बाजार में लिस्टेड HDFC Bank ADR में काफी तेजी देखने को मिल है। इसका असर घरेलू मार्केट में लिस्टेड शेयरों पर भी साफ देखा जा रहा है। इसके अलावा 31 मार्च, 2024 तक HDFC बैंक के एडवांस और डिपॉजिट में अच्छी ग्रोथ हुई है। ग्रॉस एडवांस लगभग 25,080 अरब डॉलर हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 55.4% ज्यादा है। इसके अलावा डोमेस्टिक रिटेल लोन में 31 मार्च 2023 की तुलना में 108.9% और दिसंबर तिमाही की तुलना में 3.7% का इजाफा हुआ है।
ब्रोकरेज फर्मों ने सेट किया नया टारगेट
कई ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज फर्म्स ने HDFC बैंक के स्टॉक में आगे भी अच्छी तेजी की उम्मीद जताई है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie के मुताबिक, कंपनी की वैल्यूएशन सही है। ऐसे में ये शेयर आने वाले कुछ महीनों में 2000 रुपए का लेवल भी छू सकता है। वहीं, HSBC के मुताबिक, शेयर आराम से 1750 के लेवल तक पहुंच सकता है। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली ने शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग देते हुए 1900 का टारगेट दिया है।
ये भी देखें :
अब कैश जमा करने के लिए नहीं होगी ATM की जरूरत, सिर्फ इस 1 चीज से हो जाएगा काम