अब सीनियर सिटीजन भी बड़ी आसानी से पा सकते हैं लोन, बस करना होगा ये काम

अगर आप सीनियर सिटीजन है और आपको लोन की आवश्यकता है। लेकिन आपको बैंक से लोन मिलने में दिक्कतें आ रही है, तो आपको ये पांच सुझावों से आसानी से लोन मिल सकता है। 

Nitesh Uchbagle | Published : Apr 5, 2024 10:55 AM IST

बिजनेस डेस्क. सीनियर सिटीजन को होम लोन हो तो उन्हें ज्यादा समस्याएं आती हैं। कई बार बैंक उन्हें लोन देने से बचता है। इसका कारण ये माना जाता है कि उम्रदराज लोगों के पास रिटायरमेंट के बाद आय का कोई खास जरिया नहीं बचता है। इसके अलावा उनके साथ सेहत से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती है। साथ ही ऐसा हो सकता है उनके साथ कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है। ऐसे में उनका लोन फंस सकता है। ऐसे में बैंक उन्हें लोन देने से बचता है। लेकिन सीनियर सिटीजन कुछ बातों का ध्यान दें, तो उन्हें लोन मिल सकता है।

अगर आप भी सीनियर सिटीजन है तो आपको भी लोन मिल सकता है, बस आपको कुछ  बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

सिक्योर्ड लोन मिलेगा आसानी से

अगर आप प्रॉपर्टी, गोल्ड, एफडी, स्टॉक या म्यूचुअल फंड पर लोन ले सकते हैं। एसेट पर लिया गया लोन सिक्योर्ड होता है। ऐसे में किसी खराब स्थिति में बैंक इन एसेट को बेचकर अपने कर्ज की भरपाई कर सकते है। ऐसे में बैंक आसानी से लोन आसानी से अप्रूव हो सकता है।

रिस्क कम करें

अगर आप ज्वाइंट लोन लेते हैं, तो इससे बैंक का जोखिम कम हो जाता है। अगर आपके बेटे की सैलरी ज्यादा हो तो आप उसे सह-आवेदक बना सकते हैं। ऐसे में आपके लोन अप्रूव होने की गुंजाइश बढ़ जाती है।

लोन रिटर्न पीरियड कम रखें

लोन लेते समय वरिष्ठ नागरिकों की उम्र एक बड़ी समस्या है। ऐसे में बैंक को अनहोनी का डर लगता है। और लोन की रकम की वसुली फंस सकती है। ऐसे में जहां तक हो सके, आप लोन रिटर्न का पीरियड कम से कम रखें। ऐसे में आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ सकता है। बैंकों की शर्त होती है कि 75 साल से पहले उनका लोन पूरा हो जाए। लेकिन इसमें आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है।

डाउन पेमेंट ज्यादा से ज्यादा भरें

अगर आप लोन लेते वक्त ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट भरते है, तो लोन मिलने की गुंजाइश बढ़ जाएगी। आपको इससे एक और फायदा मिलेगा कि आरती मंथली किस्त की रकम कम हो जाएगी। ऐसे में आप आसानी से लोन चुका सकेंगे।

NBFC भी है एक ऑप्शन

अगर आपको बैंक से कर्ज नहीं मिल रहा है, तो आपके पास NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी भी एक ऑप्शन है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम और उम्र ज्यादा है तो यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। लेकिन इसमें बैंक की तुलना में ज्यादा होता है। 

यह भी पढ़ें…

Share this article
click me!