विस्तारा संकट के चलते हवाई यात्रा हुई महंगी, किराए में बेहताशा बढ़ोतरी

दिल्ली से श्रीनगर पर किराए में 30% तक का किराया बढ़ा है। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बूक नहीं की है तो उन्हें अब ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। अब डीजीसीए ने ठोस कदम उठाए है। इसका कारण विस्तारा में चल रहे संकट को बताया जा  रहा है।

बिजनेस डेस्क. टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन में संकट बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने 4 अप्रैल तक 125 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी थीं। अब इसका असर पैसेंजर्स पर दिख रहा है। मेन डेस्टिनेशन्स पर हवाई किराए में 35% की बढ़ोतरी हुई है। अगर आप भी हवाईजहाज से सफर करना है और आपकी टिकट पहले से बुक नहीं है तो अब आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। आंकड़ो के मुताबिक, विस्तारा की फ्लाइट्स कैंसिल होने से कई मुख्य रूट्स किराए में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।

किराए में भारी बढ़ोत्तरी

Latest Videos

दिल्ली से श्रीनगर पर किराए में 30% तक का किराया बढ़ा है। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बूक नहीं की है तो उन्हें अब ज्यादा किराया देना पड़ सकता है। इसकी खबरें आते ही डीजीसीए ने ठोस कदम उठाए है। इसके बाद विस्तारा से जवाब भी मांगा था। इतना ही नहीं सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इस भी कंपनी को नोटिस भेजा था।

ये रूट्स के किराए में वृद्धि

विस्तारा के पायलट्स के अचानक छूट्टी पर जाने के बाद से कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई। इससे कई पैसेंजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा। इसके चलते कई रूट्स प्रभावित हुए है। इनमें दिल्ली-इंदौर, दिल्ली-श्रीनगर, मुंबई-कोच्ची, बेंगलुरू-उदयपुर के फ्लाइंग रूट्स शामिल है। इन मार्गों पर हवाई किराओं में 30 से 38% तक इजाफा दर्ज किया गया है।

इस रूट पर सबसे ज्यादा किराया

बेंगलुरू-उदयपुर रूट पर 5 मार्च में 4300 रुपए के आसपास थे। लेकिन 2 अप्रैल तक ये किराया 6000 रुपए से ज्यादा हो चुका है। ये संकट विस्तारा की वजह से देखा गया है।

यह भी पढ़ें…

रॉकेट बना अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर, जानें क्यों धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh