रॉकेट बना अनिल अंबानी की इस कंपनी का शेयर, जानें क्यों धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट

Published : Apr 04, 2024, 08:51 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 08:57 PM IST
Anil Ambani Reliance infra

सार

कभी कर्ज के जाल में फंसे अनिल अंबानी के सितारे भले ही कुछ दिनों से गर्दिश में चल रहे थे, लेकिन अब उनके दिन बदलते दिख रहे हैं। उनकी कंपनी का एक शेयर पिछले कुछ दिनों से सरपट दौड़ रहा है। 

Reliance Power Share Price: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) के सितारे भले ही कुछ दिनों से गर्दिश में चल रहे थे, लेकिन अब उनके दिन बदलते दिख रहे हैं। हाल ही में अपनी एक कंपनी का कर्ज चुकाने के बाद अब लंबे समय से सुस्त पड़े शेयरों ने भी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है। यही वजह है कि अब निवेशकों में Reliance Power के शेयर को खरीदने की होड़ मची हुई है।

Reliance Power के शेयर में लग रहा अपर सर्किट

4 अप्रैल यानी गुरुवार को रिलायंस पावर के शेयर में अपर सर्किट लग गया। हर कोई बस इस शेयर को खरीदना चाहता है, बेचने के लिए कोई तैयार नहीं है। गुरुवार को शेयर बाजार की क्लोजिंग पर ये स्टॉक 4.87 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 33.35 रुपये पर बंद हुआ। 1 अप्रैल 2024 के बाद से रिलायंस पावर के शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है।

33 रुपए से ज्यादा हुई Reliance power के शेयर की कीमत

रिलायंस पावर के शेयर भाव फिलहाल 33 रुपए से ऊपर निकल गया है। एक समय ये शेयर 1 रुपये के लेवल पर आ गया था। 16 मई 2008 को रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 260.78 रुपये थी। इसके बाद मार्च 2020 में ये टूटकर 1 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिली।

कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 13 हजार करोड़ से ज्यादा

Reliance power के शेयरों में तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13396 करोड़ रुपये हो गया है। इसके एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो ये 9.95 रुपए है। बता दें कि पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने करीब 18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी देखें : 

नोट छापण की मशीन बना Adani ग्रुप का ये शेयर, 1 साल में दिया 350% का रिटर्न

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें