1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इस अंतरिम बजट में भले ही कोई बड़े ऐलान नहीं हुए, बावजूद इसके बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने बजट की दिल खोलकर तारीफ की है। जानें आखिर क्या है इसकी वजह?
Anand Mahindra praised the budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। चूंकि ये अंतरिम बजट था, इसलिए इसमें किसी भी तरह के बड़े ऐलान नहीं किए गए। आम आदमी को भले इस बजट में कुछ नजर न आए लेकिन मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने बजट की दिल खोलकर तारीफ की है।
ये नीतिगत घोषणाएं करने का अवसर नहीं
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा- कई सालों से मैं कहता रहा हूं कि हम बजट के इर्द-गिर्द बहुत ज्यादा नाटक रचते हैं और नीतिगत घोषणाओं की अपेक्षाओं को अवास्तविक रूप से उग्र स्तर तक बढ़ा देते हैं। बजट आवश्यक रूप से परिवर्तनकारी नीतिगत घोषणाओं का अवसर नहीं है। ये पूरे साल हो सकती हैं और होनी भी चाहिए।
आनंद महिन्द्रा ने बताई बजट से खुश होने की वजह
आनंद महिन्द्रा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- बजट हमारे फाइनेंस की विवेकपूर्ण और राजकोषीय शुद्धता के साथ प्लानिंग करने का एक अवसर है। हम जितना ज्यादा अपने साधनों के भीतर रहने और एक मजबूत लेकिन टिकाऊ भविष्य के लिए निवेश करने पर फोकस करेंगे, उतना ही अधिक हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स के साथ भरोसा हासिल कर पाएंगे। यही वजह है कि मैं आज के बजट से बहुत खुश हूं।
सबसे छोटा बजट भाषण, लेकिन स्वागतयोग्य
आनंद महिन्द्रा ने आगे कहा- ये सबसे छोटे बजट भाषणों में से एक था। संक्षिप्त था, लेकिन स्वागतयोग्य है। बजट में किसी भी किसी भी लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा नहीं की गई जैसा कि परंपरागत रूप से चुनाव पूर्व बजट में अपेक्षित होता है। स्थायी दृष्टिकोण को देखते हुए मुझे लगता है ये एक स्वागत योग्य कदम है। राजकोषीय घाटे का लक्ष्य अनुमान से बेहतर था। बजट में किसी बड़े Tax और शुल्क परिवर्तन की घोषणा नहीं की गई।
ये भी देखें :