Budget 2024: लक्ष्यद्वीप समेत सभी राज्यों में टूरिज्म बढ़ाने पर जोर, जानें कितना मिलेगा कर्ज?

Published : Feb 01, 2024, 04:25 PM IST
tourism 1.

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट 2024 पेश कर दिया है। बजट में पर्यटन के विस्तार पर जोर दिया गया है। बजट में केंद्र की ओर से पर्यटन विकास के लिए सभी राज्यों को 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा जो कि ब्याज मुक्त होगा। 

बिजनेस। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में छठी बार बजट पेश किया है। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा अंतरिम बजट था। इसमें शिक्षा, किसान परिवहन के साथ ही टूरिज्म बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। बजट में पर्यटन के विकास के लिए केंद्र से सभी राज्यों को सहायता देने की भी घोषणा की गई है।

केंद्र से मिलेगा 75 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज
अंतरिम बजट में देश में पर्यटन के विस्तार से समग्र विकास की रूपरेखा तैयार किए जाने का प्रयास किया जाएगा। सभी राज्यों को केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। राज्यों में पर्यटन विकास के लिए 75 हजार करोड़ का कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे। खास बात ये है कि यह ऋण पूरी तरह से राज्यों के लिए ब्याज मुक्त होगा।

पर्यटन विस्तार से रोजगार और राजस्व भी बढ़ेगा
अंतरिम बजट 2024 में पर्यटन के विकास पर इसलिए भी जोर दिया जा रहा है क्योंकि इससे राजस्व में बढ़ोतरी के साथ रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। विदेशों से भी पर्यटक आएंगे जिनसे अधिक लाभ होगा। पिछले वर्ष करीब 72 लाख विदेशी पर्यटक भारत भ्रमण पर आए थे और एक विदेशी सैलानी से देश को करीब दो लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

पढ़ें Budget Highlights: बजट में युवा-महिलाओं समेत किसानों पर खासा ध्यान, जानें बजट से जुड़ी मुख्य बातें एक क्लिक में

विदेशी निवेश को बढ़ावा देगी सरकार
बजट 2024 में पर्यटन के लिहाज से विदेशी निवेश को भी सरकार बढ़ावा देगी जिससे लक्ष्द्वीप समेत सभी राज्यों के साथ देश का विकास होगा। यहां दूर देश से आने वाले सैलानियों की संख्या बढ जाएगी जिससे टूरिज्म के क्षेत्र में भारत को काफी लाभ होगा।

हाल ही में पीएम मोदी ने लक्ष्यद्वीप की तस्वीरें शेयर की थीं
हाल में पीएम मोदी ने लक्ष्यद्वीप समेत कई द्वीपों की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। ऐसे में टूरिज्म क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर भारत में काफी संभावनाएं हैं।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट