Anant Ambani Padyatra: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारकाधीश तक की पैदल यात्रा 6 अप्रैल को पूरी की। अनंत अंबानी ने रविवार को द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पैदल यात्रा की समाप्ति पर अनंत अंबानी ने कहा- मैंने अपनी यात्रा भगवान का नाम लेकर शुरू की थी और उन्हीं का नाम लेकर अब इसे खत्म कर रहा हूं।
अनंत अंबानी ने अपनी पैदल यात्रा के दौरान कुल 170 किलोमीटर का सफर तय किया। उन्होंने जामनगर के मोती खावड़ी से यात्रा शुरू की थी, जो द्वारकाधीश मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। बता दें कि लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कत न हो, इसके लिए अनंत रात में ही पैदल चलते थे।
अपनी पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने पूरे रास्ते हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। रास्ते में अनंत को खंभालिया के फुललीया हनुमान मंदिर के भरतदास बापू ने द्वारकाधीश की फोटो भेंट की। बता दें कि अनंत और पूरे अंबानी परिवार की भगवान द्वारकाधीश में गहरी आस्था है।
अनंत अंबानी की पैदल यात्रा के अंतिम दिन उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी इसमें शामिल हुईं। इस मौके पर नीता अंबानी ने अपने बेटे को लेकर कहा- एक मां होने के नाते मेरे लिए ये बड़े गर्व की बात है कि मेरा बेटा द्वारकाधीश भगवान के चरणों तक अपनी पदयात्रा पूरी करने में कामयाब रहा। बता दें कि अनंत ने कई हेल्थ इश्यूज के बावजूद 170 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पूरी की। उन्हें मोटापा, अस्थमा के अलावा सांस लेने में भी तकलीफ होती है।
अनंत अंबानी अपना 30वां जन्मदिन 10 अप्रैल को द्वारका में ही मनाएंगे। बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान रास्ते में अनंत को एक वाहन दिखा, जिसमें करीब 250 मुर्गियां जा रही थीं। उन्हें काटने के लिए कसाईखाने ले जाया जा रहा था। तब अनंत ने ड्राइवर और वाहन मालिक से बात करके सारी मुर्गियां दोगुनी कीमत देकर खरीद ली थीं। उन्होंने इन मुर्गियों को आजाद करवा दिया था। बता दें कि अनंत अंबानी वन्यजीवों को उनका प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने के लिए जामनगर में करीब 3000 एकड़ जमीन पर 'वनतारा प्रोजेक्ट' चलाते हैं। इसे देखने खुद पीएम मोदी भी जा चुके हैं।