Anant-Radhika Wedding: अंबानी की शादी में मेहमान लेंगे इंदौर के स्ट्रीट फूड के चटखारे, खास होगा ये पकवान

Published : Jul 12, 2024, 05:26 PM IST
Anant radhika wedding garadu chat

सार

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। इस शादी में आने वाले मेहमान  2500 से ज्यादा व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। मेन्यू में इंदौर के एक खास स्ट्रीट फूड को भी शामिल किया गया है। 

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रात 8 बजे मिलनी और वरमाला की रस्म होगी। वहीं फेरे 9.30 बजे से शुरू होंगे। शादी में आने वाले मेहमान करीब 2500 तरह के पकवानों का लुत्फ उठाएंगे। इनमें इंदौर का एक खास स्ट्रीट फूड भी शामिल किया गया है।

इंदौर की स्पेशल गराडू चाट खाएंगे मेहमान

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले मेहमान इंदौर की फेमस गराडू चाट का लुत्फ उठाएंगे। इसके अलावा टिक्की, वड़ा पाव, टमाटर चाट, पालक चाट, पूरी, गट्टे की सब्जी, रायता, पनीर, वेज पुलाव और ढोकला जैसे पकवान शामिल किए गए हैं। इसके अलावा गुजराती डिश 'पनकी' भी बनाई जाएगी।

कैसे बनती है गराडू चाट

गराडू एक तरह का फल है, जो देखने में कंद जैसा दिखता है। ठंड के दिनों में लोग इसे खूब खाते हैं। मालवा में इसका सब्जी भी बनती है। इसके अलावा लोग इसकी चाट काफी पसंद करते हैं। गराडू चाट बनाने के लिए सबसे पहले गराड़ू को साफ कर उसे तला जाता है। इसके बाद इसमें नींबू, चाट मसाला, प्याज, धनिया पत्ता डाल कर सर्व किया जाता है।

जानें कब-कब होंगे कौन-से इवेंट 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के अगले दिन यानी 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है। इसमें देश-विदेश से आए तमाम लोग न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद देंगे। इस इवेंट के लिए ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रखा गया हैं। इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव इवेंट होगा। इसमें भी ड्रेस कोड इंडियन ही रखा गया है। वहीं, इसके अगले दिन यानी सोमवार 15 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा। रिसेप्शन रिलायंस जियो वर्ल्ड में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। इससे पहले अनंत-राधिका के 2 प्री-वेडिंग फंक्शन हुए। पहली प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में हुई। वहीं दूसरी प्री-वेडिंग इटली से फ्रांस के बीच क्रूज में हुई। 

ये भी देखें : 

बेटे अनंत की शादी में मुकेश अंबानी ने पानी की तरह बहाया पैसा, लगवा दिए 100 प्राइवेट जेट

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग