सार

अनंत अंबानी की शादी में मुकेश-नीता अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मेहमानों के लिए अंबानी ने खासतौर पर 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक किए हैं। 

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पैसा पानी की तरह बहाया है। दो प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद शादी में भी जमकर पैसा खर्च किया है। भारत की सबसे महंगी शादियों में शुमार इस आलीशान वेडिंग के लिए मुकेश अंबानी ने 100 प्राइवेट जेट बुक किए हैं।

देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए प्राइवेट जेट

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित रिलायंस जियो वर्ल्ड में होगी। इस शादी में देश-विदेश से आने वाले खास मेहमानों के लिए अंबानी ने 100 प्राइवेट जेट की बुकिंग की है।

3 फाल्कन-2000 और 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए अंबानी ने तीन फाल्कन-2000 जेट और 100 प्राइवेट प्लेन का इंतजाम किया है। इस बात की जानकारी खुद वन एयर के CEO राजन मेहरा ने दी है। उनकी कंपनी शादी में आने वाले मेहमानों को लाने-ले जाने का काम करेगी।

100 से ज्यादा प्राइवेट जेट पर कितना आएगा खर्च

बता दें कि प्राइवेट जेट बुक करने में खर्च कई बातों पर डिपेंड करता है। इनमें एयरक्राफ्ट का साइज, डेस्टिनेशन और अन्य डिमांड शामिल हैं। मार्केट में 4 सीटर से लेकर 189 सीटर तक प्राइवेट जेट मौजूद हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक, जितना बड़ा और लग्जरी जेट बुक करेंगे, उसका खर्च भी उतना ही आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 सीटर फाल्कन 8X का खर्च 18 लाख रुपए आता है। वहीं, 12 सीटर फाल्कन 2000 का किराया 10 लाख, 8 सीटर किंग एयर बी200 जेट का किराया 5 लाख रुपए से स्टार्ट है।

ऐसा है अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का वेडिंग प्रोग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। उनकी शादी 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में होगी। इससे पहले, उनकी 'ममेरू सेरेमनी', 'गरबा नाइट', 'मोसालू', संगीत सेरेमनी, 'हल्दी', मेहंदी की रस्में हुईं। 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को भव्य स्वागत सेरेमनी होगी।

ये भी देखें : 

अनंत अंबानी की गोद में बैठते ही शरमा गईं राधिका, देखें प्री-वेडिंग Album