35000 लगा इस बंदे ने 2 हफ्ते में छाप दिए 2600 करोड़, सच्चाई जान चकरा जाएगा दिमाग

Published : Dec 12, 2024, 09:32 PM IST
mysterious stock trader story

सार

एक ट्रेडर ने सिर्फ़ 2 हफ़्तों में 35 हजार रुपए लगाकर 2600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो 250 साल आगे के भविष्य से आया एक टाइम ट्रैवलर है। कौन है ये बंदा और क्या है पूरी कहानी, जानते हैं। 

बिजनेस डेस्क। 2003 में अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने पूछताछ के लिए एक ट्रेडर को हिरासत में लिया। माना जाता रहा कि इस ट्रेडर ने अवैध तरीके या फिर इनसाइडर ट्रेडिंग के जरिये बहुत सारा पैसा बनाया। दरअसल, ये कहानी है एंड्रयू कार्लिसन की, जिसने सिर्फ 2 हफ्तो में 800 डॉलर (तब 35000 रुपए) की रकम से 350 मिलियन डॉलर (तब 2600 करोड़ रुपए) की रकम कमाई। इतने कम वक्त में इतनी बड़ी रकम कमाने पर रेगुलेटर और अथॉरिटीज की नजर इस पर पड़ी और जांच शुरू हुई।

बिना लाग-लपेट सीधे-सीधे कबूल किया गुनाह

सामान्य तौर पर जब कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो वो बचने के कई तरह के बहाने बनाता है, लेकिन एंड्रयू कार्लिसन ने सिर्फ एक बार में ही कबूल कर लिया कि उन्होंने ये ट्रेडिंग की है और इसके लिए पूरी तरह से रिस्पांसिबल भी हैं। ये बात सुनकर जांच एजेंसी शॉक्ड रह गई। इस हैरानी के पीछे दरअसल दो वजहें थीं। पहला एंड्रयू का बिना किसी संकोच के अपना अपराध कबूल करना और दूसरा ये कि उनकी ऑर्डर बुक और ट्रेड लॉग्स को चेक करने पर पता चला कि इसमें से निकले 126 हाई-रिस्की ट्रेड। ये इतने जोखिमभरे थे कि आम इंसान उन्हें खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता था।

2 हफ्ते के सभी 126 ट्रेड ने दिया बेशुमार प्रॉफिट

मजेदार बात ये है कि इन सभी 126 ट्रेड ने एंड्रयू को 100% से भी ज्यादा प्रॉफिट कमाकर दिया था। वहीं, एंड्रयू ने जांच एजेंसी को एक ऐसी बात बताई जिससे वो और हिल गई। एंड्रयू के मुताबिक, मुझे पहले से ही इन सारे ट्रेड की जानकारी, आउटकम और रिजल्ट पता थे, क्योंकि मैं हूं एक टाइम ट्रैवलर जो कि 250 साल आगे के फ्यूचर से आया हूं। ये सुनकर सभी लोग सन्न रह गए थे। जो बातें लोग सिर्फ साइंस फिक्शन और फिल्मों में देखते थे, उसे सच होता देख रहे थे।

SEBI ने उठाए सवाल, एंड्यू की बातों को बताया बकवास

भारत के बाजार नियामक SEBI के प्रवक्ता ने एंड्रयू की बातों को बकवास बताते हुए कहा- महज 2 हफ्तों में 126 ट्रेड्स, वो भी सारे प्रॉफिटेबल असंभव है। कंपनी के डेवलपमेंट एक नॉर्मल इंसान कभी गेस नहीं कर सकता, इसलिए इस प्रकार की ट्रेडिंग सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकती। ये पूरी तरह से प्लान इनसाइडर ट्रेडिंग है।

खुद को बचाने कार्लिसन ने दिया बड़ा लालच

एंड्रयू कार्लिसन ने खुद को बचाने के लिए एजेंसी के अधिकारियों को बड़ा लालच दिया। उसने कहा कि अगर मुझे छोड़ दिया तो मैं आप लोगों को अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का पता बता दूंगा। इसके बाद उसने कहा कि आने वाले समय में बहुत घातक बीमारियां आएंगी, मैं उनके बारे में अभी से आपको सबकुछ बता दूंगा। हालांकि, एंड्रयू की बात नहीं मानी गई और जेल भेज दिया गया।

कुछ दिन बाद ही एक शख्स ने कराई जमानत, लेकिन..

जेल जाने के कुछ दिनों बाद ही एक शख्स ने 10 लाख डॉलर देकर एंड्रयू की जमानत करवा ली। खास बात ये है कि खुद एंड्रयू उस शख्स को नहीं जानता था। बाद में रिकॉर्ड में न तो एंड्रयू का कुछ पता चला और ना ही उसकी जमानत करने वाले उस शख्स का। ऐसे में आज भी सवाल उठता है कि क्या वो वाकई में एक टाइम ट्रैवलर था, जो 250 साल आगे का फ्यूचर जानता था। शायद इसीलिए उसका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं था।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक

शेयर जिसके सामने सोना भी पीतल, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 1.90 करोड़

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर