Good News: नवंबर में घटकर 5.48% पर आई महंगाई, क्या आम आदमी को मिलेगी राहत?

Published : Dec 12, 2024, 07:47 PM ISTUpdated : Dec 12, 2024, 07:59 PM IST
Inflation in india

सार

नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48% पर, अक्टूबर के 6.21% के मुकाबले मिली बड़ी राहत। खाने-पीने की चीजों की कीमतें घटने से महंगाई में आई कमी।

नई दिल्ली। अक्टूबर में महंगाई ने 14 महीनों का उच्चतम स्तर छू लिया था, लेकिन नवंबर के महीने में इसमें काफी कमी आई है। नवंबर, 2024 में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48% पर आ गई है। पिछले महीने यानी नवंबर में ये 6.21% पर पहुंच गई थी। यानी अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में इसमें 0.73% की कमी आई है। नवंबर में खाने-पीने की चीजों की कीमतें घटने से महंगाई दर नीचे आई है।

शहरी और ग्रामीण महंगाई दर में भी कमी

बता दें कि अक्टूबर के मुकाबले नवंबर महीने में शहरी और ग्रामीण महंगाई दर में भी कमी आई है। शहरी महंगाई जहां 5.62% से घटकर 4.83% हो गई है, वहीं ग्रामीण महंगाई दर 6.68% से घटकर 5.95% पर आ गई है। इसके अलावा खाद्य महंगाई दर 10.87% से घटकर 9.04% रह गई है।

सब्जी-दालें, दूध-फल सबकी कीमत में गिरावट

नवंबर के महीने में खाने-पीने की चीजों के दाम घटे हैं, जिसके चलते महंगाई दर अक्टूबर के मुकाबले कम हुई है।

सामान

अक्टूबर 2024 (प्रतिशत में)

नवंबर 2024 (प्रतिशत में)

अनाज6.946.88
दूध2.972.85
खाने का तेल9.5113.28
फल8.437.68
सब्जी42.1829.33
दालें7.435.41
मसाले-7.01-7.43
सॉफ्ट ड्रिंक्स2.732.72
पान-तंबाकू-सिगरेट2.502.35

आपकी जेब पर कैसे असर डालती है महंगाई?

महंगाई बढ़ने की वजह से समय के साथ रुपये के मूल्य में कमी आने लगती है। उदाहरण के तौर पर, अगर आज किसी कार की कीमत 10 लाख रुपए है तो 20 साल बाद सोचिए कि उसकी कीमत कितनी ज्यादा हो जाएगी। जैसे 20 साल पहले वस्तुओं की कीमत आज से काफी कम हुआ करती थी। ये अंतर ही रुपये की कीमत को घटा देता है। महंगाई का सीधा संबंध आपकी पर्जेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए अगर महंगाई दर 6 प्रतिशत पर है तो आपके द्वारा कमाए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 94 रुपए ही होगा।

ये भी देखें: 

गिरे बाजार में भी Adani के 2 शेयरों का जोश हाई, ये 10 Stock बने रॉकेट

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर