क्या अनिल अंबानी के अच्छे दिन लौट रहे हैं? 18 सितंबर को मिले थे 2 संकेत

Published : Sep 19, 2024, 02:14 PM IST
क्या अनिल अंबानी के अच्छे दिन लौट रहे हैं? 18 सितंबर को मिले थे 2 संकेत

सार

रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में कल शानदार तेजी देखी गई। रिलायंस पावर के पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने और रिलायंस इंफ्रा द्वारा 3831 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने से दोनों कंपनियों के शेयरों को फायदा हुआ।

रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी कारों में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमते मुकेश अंबानी... और सुबह साइकिल लेकर मुंबई में मॉर्निंग वॉक पर निकलते उनके छोटे भाई अनिल अंबानी... एक समय पूरी तरह कर्ज में डूबे अनिल अंबानी क्या अब धीरे-धीरे अपने अच्छे दिनों की ओर वापस लौट रहे हैं? कुछ खबरें तो यही इशारा कर रही हैं। शेयर बाजार में 18 सितंबर को शानदार प्रदर्शन करने वाली 2 कंपनियां अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर थीं। रिलायंस पावर के शेयर में कल 5 प्रतिशत की तेजी आई। रिलायंस इंफ्रा का शेयर 20 प्रतिशत उछलकर 283.73 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस पावर का पूरी तरह से कर्ज मुक्त होना और रिलायंस इंफ्रा द्वारा 3831 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने से दोनों कंपनियों के शेयरों को फायदा हुआ।

रिलायंस पावर ने स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी में बताया कि उसने 3872.04 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है। इस खबर के बाद, रिलायंस पावर का शेयर 5 प्रतिशत उछलकर 32.97 रुपये पर पहुँच गया। रिलायंस पावर निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। कंपनी कोयला, गैस, जलविद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से 5300 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि उसका कुल कर्ज 3831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है। रिलायंस इंफ्रा ने एलआईसी, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और यूनियन बैंक सहित अन्य को कर्ज चुकाया है। कंपनी ने एलआईसी को बकाया 600 करोड़ रुपये के बदले नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी किए हैं। अब कंपनी पर एलआईसी का कोई बकाया नहीं है। कंपनी ने एडलवाइस को भी 235 करोड़ रुपये के बकाया के बदले एनसीडी जारी किए हैं। कंपनी का विदेशी कर्ज घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है जो एक सकारात्मक पहलू है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक
IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?