Vodafone Idea के शेयर में 12% की गिरावट, क्या यही सही मौका है निवेश का?

Vodafone Idea के शेयर ने 19 सितंबर को अपना 52 हफ़्ते का निचला स्तर छू लिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा AGR बकाया मामले में याचिका ख़ारिज होने के बाद से शेयर में गिरावट देखने को मिली है। जानकारों के मुताबिक, आने वाले समय में और गिरावट देखी जा सकती है।

Vodafone Idea Share Price: 19 सितंबर को शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स जहां 350 प्वाइंट ऊपर है, वहीं निफ्टी में भी 85 अंकों का उछाल है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर 12% तक टूट चुका है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या यही वो मौका है, जब इस शेयर में पैसा लगाना चाहिए?

Vodafone Idea के शेयर ने बनाया 52 वीक Low

Latest Videos

गुरुवार 19 सितंबर को Vodafone Idea के शेयर ने अपना 52 वीक लो बनाया। एक समय शेयर की कीमत टूटकर 10.36 रुपए तक पहुंच गई। इंट्रा-डे की बात करें तो शेयर अधिकतम 13 रुपए तक पहुंचा, लेकिन ज्यादातर ये नेगेटिव जोन में ही बना हुआ है।

क्यों आई Vodafone Idea के शेयर में गिरावट?

Vodafone Idea के शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह सुप्रीम कोर्ट द्वारा एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया की री-कैल्कुलेशन के लिए टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को खारिज करना है। इस खबर के आते ही वोडाफोन आइडिया का शेयर 10 रुपए तक पहुंच गया। बता दें कि फिलहाल कंपनी का AGR ड्यू 70,300 करोड़ रुपए है। बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार द्वारा एजीआर कैल्कुलेशन में गलतियों का हवाला देते हुए क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थीं।

ब्रोकरेज फर्म की Sell रेटिंग के बाद से ही स्टॉक में कमजोरी

SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज की सीनियर इक्विटी एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव के मुताबिक, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स द्वारा हाल ही में टेलीकॉम स्टॉक पर 'सेल' कॉल दिए जाने के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयर पहले से ही कमजोर कारोबार कर रहे हैं। इसमें प्रति शेयर 2 से 2.5 रुपए का नेगेटिव टारगेट दिया गया है। वहीं, अब AGR ड्यू को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेलीकॉम कंपनियों की पिटीशन खारिज करने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में रिकवरी की गुंजाइश को बड़ा झटका लगा है।

इस महीने अब तक 83% टूट चुका Vodafone Idea का स्टॉक

सितंबर की शुरुआत में ही विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर 'Sell' रेटिंग बरकरार रखी और स्टॉक के लिए 2.5 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया। वोडाफोन आइडिया स्टॉक पर ब्रोकरेज के टारगेट के बाद से अब तक करीब 83% की गिरावट आ चुकी है।

Vodafone Idea के स्टॉक में क्या करें?

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत का इमीडिएट सपोर्ट 11.50 रुपए प्रति शेयर पर रखा गया है। लेकिन ये अपने सपोर्ट लेवल को तोड़कर उससे भी नीचे पहुंच गया है। ऐसे में आनेवाले समय में स्टॉक में और गिरावट देखी जा सकती है।

Disclaimer: शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश जोखिमों के अधीन है। शेयर खरीदते-बेचते वक्त किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

ये भी देखें : 

3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक,कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार