माधुरी दीक्षित ने स्विगी में लगाई 1.5 Cr की दांव, क्या IPO से पहले बनेगा मुनाफा?

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने स्विगी में 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह खबर अमिताभ बच्चन द्वारा स्विगी में निवेश करने के कुछ समय बाद आई है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 7:25 AM IST / Updated: Sep 19 2024, 12:56 PM IST

सेलिब्रिटीज स्विगी के साथ सिर्फ खाना ऑर्डर करने के लिए ही नहीं, बल्कि शेयरों के लिए भी जुड़ रहे हैं। बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित ने हाल ही में स्विगी के शेयर खरीदे हैं। इसके लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने भी स्विगी के शेयर खरीदे थे। इनोवेट के संस्थापक रितेश मलिक के साथ मिलकर माधुरी दीक्षित ने 1.5-1.5 करोड़ रुपये (प्रति शेयर 345 रुपये) देकर सेकेंडरी मार्केट से 3 करोड़ रुपये के स्विगी शेयर खरीदे हैं। अमिताभ बच्चन ने स्विगी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदे थे। स्विगी आईपीओ के जरिए 10,400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। आईपीओ के बाद कंपनी का मूल्यांकन 1.25 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। स्विगी ने पिछले साल अप्रैल में सेबी के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे। 

बेंगलुरु स्थित स्विगी भारत के फूड डिलीवरी बाजार की दो प्रमुख कंपनियों में से एक है। दूसरी कंपनी गुरुग्राम स्थित जोमैटो है। दोनों कंपनियों के पास लगभग 90-95% बाजार हिस्सेदारी है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म बाजार का 53% हिस्सा जोमैटो के पास है। स्विगी का कुल बाजार मूल्य 99,000 करोड़ रुपये आंका गया था। यह उसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो के बाजार पूंजीकरण से कम है, जिसका बाजार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये है।

Latest Videos

2023-24 के वित्तीय वर्ष में, स्विगी का राजस्व 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया, जबकि उसका घाटा 44% घटकर 2,350 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, जोमैटो का राजस्व 12,114 करोड़ रुपये और लाभ 351 करोड़ रुपये रहा। 2021 में लिस्टिंग के बाद से, जोमैटो के शेयरों में सालाना आधार पर 120% की वृद्धि हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election
Z+ से विवादित बंगला तक...मुख्यमंत्री आतिशी को मिलेंगी 6 सुविधाएं । Atishi Delhi CM News